A
Hindi News भारत राष्ट्रीय रजत शर्मा ने किया सीनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप का उद्घाटन, खिलाड़ियों को किया संबोधित

रजत शर्मा ने किया सीनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप का उद्घाटन, खिलाड़ियों को किया संबोधित

इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा ने दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 5वीं सीनियर राष्ट्रीय 3x3 बास्केटबॉल चैंपियनशिप का उद्घाटन किया। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए फिजिकल और मेंटल फिटनेस एवं अनुशासन की आवश्यकता पर जोर दिया।

Rajat Sharma, Rajat Sharma News, Rajat Sharma basketball championship- India TV Hindi Image Source : INDIA TV इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा।

नई दिल्ली: इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा ने गुरुवार को इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित 5वें सीनियर राष्ट्रीय 3x3 बास्केटबॉल चैंपियनशिप का उद्घाटन किया। यह चैंपियनशिप बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया और दिल्ली बास्केटबॉल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है। यह 3x3 चैंपियनशिप केडी जाधव इंडोर हॉल में खेली जा रही है। तीन दिनों तक चलने वाली इस चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग की 29 टीमें और महिला वर्ग की 23 टीमें हिस्सा ले रही हैं। उद्घाटन समारोह में दिल्ली के जॉइंट पुलिस कमिश्नर मधुर वर्मा भी मौजूद रहे।

रजत शर्मा के स्वागत में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

स्टेडियम पहुंचते ही रजत शर्मा का जोरदार स्वागत किया गया। उनके स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम की खूबसूरत प्रस्तुति दी गई। उद्घाटन के बाद रजत शर्मा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए फिजिकल फिटनेस के साथ-साथ मेंटल फिटनेस पर भी जोर देने की सलाह दी। रजत शर्मा ने कहा कि बास्केटबॉल को इतना बड़ा बनाया जाए कि रिटायरमेंट के बाद भी खिलाड़ियों को रोजगार का जरिया मिले, उन्हें नौकरी मिले और वे सम्मान से अपनी जिंदगी जी सकें।

'फिजिकल के साथ-साथ मेंटल फिटनेस भी जरूरी'

रजत शर्मा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा, 'आप सबका मैं बहुत-बहुत वेलकम करना चाहता हूं क्योंकि असली स्टार तो आज आप हैं। यह मौका आपका है। यह खेल आपका है। और आज सबसे ज्यादा स्वागत तो आपका होना चाहिए। मैं जब-जब बास्केटबॉल देखता हूं तो मुझे लगता है कि यह वो खेल है जिसमें जितनी मेंटल फिटनेस चाहिए उतनी ही फिजिकल फिटनेस चाहिए। दिमाग की तेजी चाहिए, कंट्रोल चाहिए, डिसिप्लिन चाहिए। सभी को मेंटल फिटनेस की ज्यादा जरूरत है और बास्केटबॉल का खेल इसके लिए सबसे बेहतर है।'

'शरीर को मंदिर की तरह पाल कर उसकी पूजा करें'

रजत शर्मा ने आगे कहा कि बास्केटबॉल को इतना बड़ा बनाया जाए कि इस खेल के खिलाड़ी जब रिटायर हों तो सरकार उन्हें नौकरी दे, उनके पास रोजगार का जरिया हो। उन्होंने कहा कि खेल का मतलब केवल मैदान में नहीं बल्कि बाहर भी हो। रजत शर्मा ने कहा कि शरीर को मंदिर की तरह पाल कर उसकी पूजा करें।

Latest India News