Road Accident: आंध्रप्रदेश के अनंतपुरम जिले में रविवार रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां कार-लॉरी की टक्कर में 9 लोगों की मौत हो गई है और एक के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। पीएम मोदी ने घटना पर दुख जताया और परिजनों को 2-2 लाख रुपए देने की घोषणा की है। पुलिस ने बताया कि जान गंवाने वाले सभी लोग रिश्तेदार थे। ये सभी एसयूवी कार में सवार होकर पड़ोसी राज्य कर्नाटक के बेल्लारी से अपने पैतृक गांव उरवाकोंडा लौट रहे थे और इसी दौरान एक तेज रफ्तार लॉरी उनकी कार में जा घुसी। पुलिस ने बताया कि ये घटना अनंतपुरमू-बेल्लारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटलापल्ली इलाके में हुई। मृतकों में छह महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पीएम मोदी ने जताया दुख, परिजनों को 2-2 लाख रुपए देने की घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सड़क हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश के अनंतपुरमू जिले में एक दर्दनाक हादसे में लोगों की मौत से आहत हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री रिलीफ फंड से दो-दो लाख रुपए दिए जाएंगे।
बता दें कि आंध्र प्रदेश में ही पिछले महीने 14 जनवरी को पश्चिमी गोदावरी जिले में एक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी जबकि 10 अन्य घायल हो गए थे। जिन लोगों की मौत हुई थी वे सभी मजदूर थे। मरने वाले मजदूर बिहार के रहने वाले थे। दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर ताडेपल्लीगुडेम में उस समय हुई थी, जब मछली ले जा रहे एक ट्रक ने नियंत्रण खो दिया और पलट गया। ट्रक विशाखापत्तनम जिले के दुव्वाडा से पश्चिम गोदावरी जिले के उनगुटुरु मंडल के नारायणपुर जा रहा था।
Latest India News