अहमदाबाद में एयर इंडिया फ्लाइट AI-171 दुर्घटना की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट को लेकर फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स ने वॉल स्ट्रीट जर्नल और रॉयटर्स पर भ्रामक खबरें चलाने का आरोप लगाया है और दोनों मीडिया संस्थानों को कानूनी नोटिस जारी कर माफी मांगने की बात कही है। फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स के अध्यक्ष कैप्टन सीएस रंधावा ने कहा कि इन दोनों मीडिया संस्थानों के रिपोर्टों का कोई तथ्यात्मक आधार नहीं है और इससे पायलटों की छवि को नुकसान पहुंचा है। बता दें कि अहमदाबाद में AI-171 विमान हादसे में 250 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी और इस मामले की जांच भारत की एयरक्राफ्ट एक्सिडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो कर रही है।
कैप्टन रंधावा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, “मैं पूरी तरह वॉल स्ट्रीट जनरल को जिम्मेदार ठहराता हूं। ये न्यूज एजेंसी अपनी तरफ से निष्कर्ष निकालती हैं और दुनिया भर में ऐसी खबरें फैला देती हैं। क्या वे कोई जांच एजेंसी हैं? जब रिपोर्ट में ऐसा कुछ नहीं लिखा गया है तो वो कैसे खुद से नतीजे कैसे निकाल सकते हैं?” रंधावा न यह भी कहा कि रिपोर्ट पायलटों को गलत तरीके से दोषी ठहरा रही हैं, जबकि प्रारंभिक रिपोर्ट में ऐसा कोई निष्कर्ष नहीं सामने आया है।
वॉल स्ट्रीट जनरल और रॉयरर्स माफी मांगे
फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स ने वॉल स्ट्रीट जर्नल और रॉयटर्स से अपनी रिपोर्टो के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने और अपनी रिपोर्टिंग के बारे में स्पष्टीकरण देने की मांग की है। अध्यक्ष कैप्टन रंधावा ने कहा, “हमने साफ कहा है कि यदि वे माफी नहीं मांगते और स्पष्टीकरण नहीं देते तो हम आगे की कानूनी कार्रवाई करेंगे।”
अमेरिका की नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने भी कहा था...
अमेरिका की नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड की चेयरवुमन जेनिफर होमेंडी ने भी इस हादसे को लेकर मीडिया में जारी रिपोर्टों पर कहा था कि ये जल्दबाजी और अनुमान पर आधारित हैं। इतनी बड़ी जांच प्रक्रिया में समय लगता है और सभी को भारत की एयरक्राफ्ट एक्सिडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो की आधिकारिक जांच के परिणाम आने तक इंतजार करना चाहिए। फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स अध्यक्ष रंधावा ने अमेरिका की नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड के इस बयान का स्वागत किया और कहा कि इससे भारतीय पायलटों पर लगाए जा रहे बेबुनियाद आरोपों पर विराम लगेगा।
(इनपुट-एएनआई)
Latest India News