एयर इंडिया की न्यूयॉर्क और नेवार्क आने-जाने वाली सभी उड़ानें 25 और 26 जनवरी को रद्द कर दी गई हैं, क्योंकि रविवार सुबह से सोमवार तक न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी और अमेरिका के पूर्वी तट के आसपास के इलाकों में भारी बर्फबारी के साथ भीषण शीतकालीन तूफान आने की संभावना है। एयर इंडिया ने कहा है कि इस भीषण तूफान का उड़ान संचालन पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा, इसीलिए पूर्वी तट पर आने वाले भीषण शीत तूफान के मद्देनजर एयर इंडिया ने यात्रा संबंधी चेतावनी जारी की है।
हेल्पलाइन नंबर जारी
एयर इंडिया ने X पर एक पोस्ट में कहा, "रविवार सुबह से सोमवार तक न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी और आसपास के पूर्वी तट के इलाकों में भारी बर्फबारी के साथ भीषण शीत तूफान आने की आशंका है, जिससे उड़ान संचालन पर काफी असर पड़ेगा। अपने यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा, भलाई और सुविधा को ध्यान में रखते हुए, न्यूयॉर्क और नेवार्क से आने-जाने वाली एयर इंडिया की सभी उड़ानें 25 और 26 जनवरी को रद्द कर दी गई हैं। यदि आपने इन तारीखों पर हमारी उड़ान बुक की है, तो हमारी समर्पित टीमें आपकी हर संभव सहायता करेंगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कृपया हमारे 24x7 कॉल सेंटर से +91 1169329333 और +91 1169329999 पर संपर्क करें। आपसे अनुरोध है कि हमारी वेबसाइट http://airindia.com भी देखें।"
Image Source : twitterएयर इंडिया का ट्वीट
अमेरिका में बड़ी तबाही का अलर्ट
बता दें कि इस भीषण तूफान को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूरे देश को आपातकालीन स्थिति में तैयार रहने का निर्देश दिया है। पूरे देश में अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। ट्रंप ने बताया था कि देश के 40 से अधिक राज्य भीषण हिमयुग जैसी ठंड का सामना कर सकते हैं। अमेरिका के कई राज्यों में भीषण बर्फबारी और ओले गिरने शुरू हो गए हैं। अधिकांश हिस्सों में तबाही मचाने वाला एक बड़ा तूफान तेजी से आगे बढ़ रहा है। यह तूफान कई दिनों तक कई शहरों में बिजली गुल करने और प्रमुख सड़कों को जाम कर बड़ी तबाही मचा सकता है।
Latest India News