A
Hindi News भारत राष्ट्रीय भारतीय सीमा में घुसपैठ का प्रयास कर रहे थे आतंकी, सुरक्षाबलों ने चार आतंकवादियों को किया ढेर

भारतीय सीमा में घुसपैठ का प्रयास कर रहे थे आतंकी, सुरक्षाबलों ने चार आतंकवादियों को किया ढेर

आतंकियों के पास से एके सीरीज की 9 राइफल, एके मैग 14, एके और पिस्टल के लिए 288 राउंड्स गोलियां, 4 हैंड ग्रेनेड, 3 पिस्टल, 5 पिस्टल मैगजीन , 55 नशीले पदार्थ के पैकेट्स बरामद किए गए हैं।

Terrorists were trying to infiltrate into the Indian border security forces killed four terrorists- India TV Hindi Image Source : INDIA TV आतंकियों के पास से बरामद हथियार

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय जम्मू कश्मीर के दौरे पर पहुंचे हैं। इस बीच सुरक्षाबलों को आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहे चार आतंकियों को भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। मारे गए आतंकी कुपवाड़ा जिले के माछल सेक्टर से लाइन ऑफ कंट्रोल को पार कर भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहे थे। ऐसे में ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकियों को काला जंगल में घेर लिया और एनकाउंडर में ढेर कर दिया। बता दें कि इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। 

ऑपरेशन कॉला जंगल

भारतीय सेना के प्रवक्ता के मुताबिक मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी। ऐसे में आतंकियों को सीमापार करने से रोकने के लिए 'ऑपरेशन कॉला जंगल' चलाया गया। मुखबिर ने बताया था कि काला जंगल एरिया में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से आतंकी घुसपैठ कर सकते हैं। ऐसे में भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर चारों आतंकियों को मार गिराया है। इन आतंकियों को पास से कई खतरनाक हथियार बरामद हुए हैं। बता दें कि आतंकियों के पास से  एके सीरीज की 9 राइफल, एके मैग 14, एके और पिस्टल के लिए 288 राउंड्स गोलियां, 4 हैंड ग्रेनेड, 3 पिस्टल, 5 पिस्टल मैगजीन , 55 नशीले पदार्थ के पैकेट्स बरामद किए गए हैं। 

आतंकियों के पास मिले खतरनाक हथियार

बता दें कि भारतीय सेना द्वारा जून महीने में तीसरे बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है। इलाके में अब भी सर्च ऑपरेशन जारी है। बता दें कि इससे पहले उत्तरी कश्मीर में हुए इन तीन ऑपरेशनों में 11 आतंकियों को मार गिराया गया है। पहला ऑपरेशन माछल सेक्टर में हुआ था। दूसरा ऑपरेशन कुपवाड़ा में और तीसरा ऑपरेशन आज फिर माछल सेक्टर में देखने को मिला। बता दें कि आतंकियों के शवों को बरामद कर लिया गया है और उनकी पहचान की जा रही है। बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर पहुंचे हैं। 

Latest India News