नई दिल्ली: BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो गई है। चुनावी प्रक्रिया 5 दिन चलेगी। बता दें कि इससे पहले बीजेपी ने नितिन नबीन को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया हुआ है।
बीजेपी ने साझा की ये जानकारी
बीजेपी ने अपने एक्स हैंडल पर भी ये जानकारी पोस्ट की और लिखा, "भारतीय जनता पार्टी के 'संगठन पर्व' के अंतर्गत राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी डॉ के लक्ष्मण जी द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन की आधिकारिक घोषणा। निर्वाचन की प्रक्रिया 19 जनवरी से शुरू होकर 20 जनवरी 2026 तक पूर्ण होगी।"
बीजेपी ने बताया कि 16 जनवरी को निर्वाचक मंडल सूचा का प्रकाशन है। नामांकन प्रक्रिया 19 जनवरी को होगी। 20 जनवरी को आधिकारिक घोषणा और मतदान होगा। बीजेपी ने लिस्ट में पूरी जानकारी समय के साथ साझा की है।
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए मतदाताओं की संख्या कितनी है?
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए मतदाताओं की संख्या 5708 है। एक सेट में अधिकतम 20 प्रस्तावक हो सकते हैं। कम से कम 5 राज्यों से 5 सेट प्रस्तावक हैं। बीजेपी की कोशिश है कि हर राज्य से एक सेट प्रस्तावक आए। पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के सीनियर नेता जेपी नड्डा मौजूद रहेंगे। बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष भी नामांकन के दिन होंगे।
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव के लिए तैयार किए गए इलेक्टोरल रोल में 5708 मतदाता बनाए गए हैं। ये मतदाता सूची 30 राज्यों से तैयार की गई है जिनमें अब तक संगठन चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसमें राष्ट्रीय परिषद और राज्य की परिषद के नेताओं के नाम शामिल हैं। नेशनल काउंसिल की पार्लियामेंट्री पार्टी में 35 लोग शामिल किए गए हैं जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह जैसे नेता शामिल हैं।
प्रकाशित मतदाता सूची में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का नाम शामिल नहीं है क्योंकि अभी दिल्ली, हरियाणा, त्रिपुरा और कर्नाटक जैसे राज्यों में संगठन चुनाव की प्रक्रिया नहीं हुई है।
Latest India News