A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कोच्चि एयरपोर्ट पर भाई के साथ खेल रहा था मासूम, कचरे के गड्ढे में गिरने से हुई मौत

कोच्चि एयरपोर्ट पर भाई के साथ खेल रहा था मासूम, कचरे के गड्ढे में गिरने से हुई मौत

केरल के कोच्चि एयरपोर्ट पर एक बच्चे की कचरे के गड्ढे में गिरने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्चा अपने भाई के साथ एयरपोर्ट परिसर में खेल रहा था। इसी बीच वह कचरे के गड्ढे में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

कचरे के गड्ढे में गिरने से मासूम की हुई मौत।- India TV Hindi Image Source : PTI/FILE कचरे के गड्ढे में गिरने से मासूम की हुई मौत।

कोच्चि: केरल के कोच्चि एयरपोर्ट पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एयरपोर्ट के परिसर में कचरे से भरे एक गड्ढे में गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई। मामला शुक्रवार का बताया जा रहा है कि जब बच्चा एयरपोर्ट परिसर में खेल रहा था। पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी दी है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बच्चा राजस्थान के एक दंपति का था। उन्होंने बताया कि बच्चे की पहचान राजस्थान निवासी रिधान जाजू के रूप में हुई है। 

भाई के साथ खेल रहा था बच्चा

पुलिस के अनुसार, बच्चा अपने माता-पिता के साथ नेदुम्बस्सेरी पहुंचा था। वह अपने बड़े भाई के साथ बाहर खेल रहा था, तभी अचानक वह कचरे से भरे गड्ढे में गिर गया। घटना के वक्त उसके माता-पिता एक कैफे में बैठे हुए थे। उसने बताया कि घटना के बाद बच्चे को आनन-फानन में एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वह बच नहीं सका।

जारी किया गया बयान

वहीं कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (सीआईएएल) की ओर से भी इस बारे में एक बयान जारी किया गया है। जारी बयान के अनुसार, घरेलू टर्मिनल के पास स्थित कैफे के पीछे के उस हिस्से में दोपहर को यह हादसा हुआ, जहां आगंतुकों का आना वर्जित है। उक्त परिवार कुछ लोगों के साथ कोच्चि पहुंचा था। जब उन्हें पता चला कि उनका बच्चा गायब है, तो उन्होंने सीआईएएल के सुरक्षा कर्मचारियों को इसकी सूचना दी। 

सीसीटीवी की जांच से चला पता

कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति में आगे कहा गया है कि इसके बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद पता चला कि बच्चा गड्ढे में गिर गया है। इसकी जानकारी होने के बाद आनन-फानन में बच्चे को तुरंत बाहर निकाला गया। इसके बाद उसे पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि अस्पताल में डॉक्टरों ने दोपहर 1.42 बजे बच्चे को मृत घोषित कर दिया। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें- 

राजौरी में 38 मरीज रहस्यमयी बीमारी से हुए ठीक, किया गया डिस्चार्ज

चलती ट्रेन में हिस्ट्रीशीटर ने गर्भवती महिला से दुष्कर्म का किया प्रयास, ट्रेन से दिया धक्का

Latest India News