A
Hindi News भारत राष्ट्रीय करूर रैली भगदड़ मामले में बड़ी कार्रवाई, एक्टर विजय की पार्टी TVK का जिला सचिव गिरफ्तार

करूर रैली भगदड़ मामले में बड़ी कार्रवाई, एक्टर विजय की पार्टी TVK का जिला सचिव गिरफ्तार

तमिलनाडु के करूर में एक्टर से राजनेता बने थलापति विजय की रैली में हुई भगदड़ मामले की जांच चल रही है। इस केस में विजय की पार्टी टीवीके के जिला सचिव को गिरफ्तार किया गया है।

एक्टर विजय की रैली में भगदड़- India TV Hindi Image Source : PTI एक्टर विजय की रैली में भगदड़

अभिनेता विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) के पदाधिकारी मथियाझागन को हाल ही में पार्टी की एक रैली में हुई भगदड़ के सिलसिले में सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस रैली में 41 लोगों की मौत हो गई थी और 60 लोग घायल हो गए थे। मथियाझगन को हत्या, गैर इरादतन हत्या और जन सुरक्षा को खतरे में डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एफआईआर में नामजद टीवीके के अन्य पदाधिकारियों में राज्य महासचिव बुस्सी एन आनंद और राज्य संयुक्त सचिव सीटीआर निर्मल कुमार का नाम भी शामिल है, लेकिन विजय का नाम उनमें शामिल नहीं है।

इस वजह से मची थी भगदड़

इस मामले में पहली गिरफ्तारी उस जानलेवा भगदड़ को लेकर बढ़ते गुस्से के बीच हुई है जो एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान विजय को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ने के कारण हुई थी। घटना के समय मौजूद लोगों ने बताया कि मंच के पास काफी भीड़भाड़ थी और अचानक बिजली गुल हो गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई और अंततः भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में 41 मृतकों और 60 घायलों में महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे शामिल थे।

जानें क्या कहा गया है एफआईआर में 

एफआईआर में कहा गया है कि विजय जानबूझकर कार्यक्रम स्थल पर लगभग चार घंटे देरी से पहुंचे, जिससे भीड़भाड़ बढ़ गई और उपस्थित लोगों में बेचैनी फैल गई। यह स्थिति तब और बढ़ गई जब वे कार्यक्रम स्थल वेलुसामीपुरम पहुंचने के बाद भी अपने प्रचार वाहन के अंदर काफी देर तक बैठे रहे। इसके अलावा, यह भी दावा किया गया है कि विजय ने वेलुसामीपुरम पहुंचने से पहले बिना अनुमति के रोड शो किया और उनकी गाड़ी भीड़ के बीच रुक गई। एफआईआर में यह भी कहा गया है कि पार्टी पदाधिकारियों ने अपने कार्यकर्ताओं को नियंत्रित नहीं किया और न ही भीड़भाड़ के खिलाफ पुलिस की चेतावनियों पर ध्यान दिया।

ये भी पढ़ें:
करूर भगदड़ मामला: FIR में हुआ बड़ा खुलासा, पुलिस ने एक्टर विजय पर लगाया आरोप, कोर्ट पहुंची TVK ने क्या कहा?
करूर भगदड़: मद्रास हाई कोर्ट ने रद्द की आज शाम की सुनवाई, TVK ने रैली करने की मांगी थी अनुमति

Latest India News