A
Hindi News भारत राष्ट्रीय गोवा में 2 रशियन महिलाओं की बेरहमी से हत्या, चाकू से रेता गला, मच गया हड़कंप, एक गिरफ्तार

गोवा में 2 रशियन महिलाओं की बेरहमी से हत्या, चाकू से रेता गला, मच गया हड़कंप, एक गिरफ्तार

गोवा में 2 रशियन महिलाओं की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Goa- India TV Hindi Image Source : PTI/FILE एक आरोपी गिरफ्तार

पणजी: गोवा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 2 रशियन महिलाओं की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। 

क्या है पूरा मामला?

मामला उत्तरी गोवा के अरम्बोल और मोरजिम गांवों का है। यहां 14 और 15 जनवरी को रूस की दो महिलाओं की हत्या हुई। इस हत्याकांड के आरोप में एक रूसी व्यक्ति एलेक्सी लियोनोव को गिरफ्तार किया गया है। 

मांड्रेम थाने के एक अधिकारी ने बताया, "आरोपी ने 14 जनवरी को मोरजिम स्थित उसके कमरे में दोस्त एलेना वानीवा (37) की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी। वानीवा की मकान मालकिन की शिकायत के अनुसार, यह घटना रात 11 बजे के बाद हुई।"

मोरजिम थाने के अधिकारी ने बताया, "इसके बाद 15 जनवरी की शाम आरोपी, आठ किलोमीटर दूर स्थित अरम्बोल गांव में अपनी दोस्त एलेना कास्थानोवा (37) से मिलने गया। उसने उसे रस्सी जैसी सामग्री से बांध दिया और बाद में उसका गला रेत दिया।"

पुलिस का कहना है कि दोनों के शव शुक्रवार को बरामद कर लिए गए। लियोनोव को मांड्रेम पुलिस ने गिरफ्तार किया है और मामले की जांच जारी है।

हालही में इस वजह से चर्चा में था गोवा

गोवा के नाइट क्लब 'बिर्च बाय रोमियो लेन' में दिसंबर में भीषण आग लगी थी। इस घटना में 25 लोगों की मौत हो गई थी। 2 लोगों की मौत जलकर हुई थी, जबकि बाकी 23 लोगों की मौत दम घुटने से हुई है। ये मामला नेशनल मुद्दे पर चर्चा में आया था और इस क्लब के मालिक विदेश भाग गए थे। 

जांच में सामने आया था कि क्लब में कई नियमों की अनदेखी की गई थी। इस घटना के बाद गोवा की इस घटना की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई थी। 

Latest India News