A
Hindi News भारत राजनीति अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना, ISI से की तुलना

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना, ISI से की तुलना

आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी की तुलना ISI से की। गुजरात में आगामी दिनों में होने वाले चुनावों के लिए मतदाताओं को अपील करते हुए उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ बीजेपी को किसी भी दूसरी पार्टी को वोट करें।

arvind kejriwal compared bjp to isi- India TV Hindi Image Source : PTI arvind kejriwal compared bjp to isi

आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी की तुलना ISI से की। गुजरात में आगामी दिनों में होने वाले चुनावों के लिए मतदाताओं को अपील करते हुए उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ बीजेपी को किसी भी दूसरी पार्टी को वोट करें। (संविधान दिवस: PM ने कहा, समय के साथ संविधान ने हर परीक्षा को पास किया है)

दिल्ली के रामलीला मैदान पर भाषण देते हुए केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ISI जो काम 70 साल में नहीं कर पाई...BJP ने 3 साल में कर दिखाया। केजरीवाल ने बीजेपी पर हिन्दू-मुस्लिम को बांटने का आरोप भी लगाया।

केजरीवाल ने कहा, 'अगर आप जीत रहे है तो आप के प्रत्याशी को वोट दें। अगर कहीं और दूसरी पार्टी जीत रही है तो उनके लिए वोट करें। बीजेपी को हराना हमारा लक्ष्य है।' इसके बाद उन्होंने ट्विटर पर भी लोगों से गुजरात के लोगों से उनके वोटों को विभाजित नहीं होने देने की अपील की है।

 

 

Latest India News