A
Hindi News भारत राजनीति आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने केजरीवाल से मुलाकात की

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने केजरीवाल से मुलाकात की

आप के एक नेता ने कहा कि दोनों नेताओं ने आंध्र भवन में मुलाकात की और माना जा रहा है कि उनके बीच तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) के भाजपा की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग)छोड़ने के बाद देश के वर्तमान राजनीतिक हालत पर चर्चा हुई।

Chandrababu Naidu meets Arvind Kejriwal in Delhi- India TV Hindi आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने केजरीवाल से मुलाकात की  

नई दिल्ली: अगले साल के लोकसभा चुनावों से पहले नए राजनीतिक मंथन के बीच आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू ने दिल्ली के अपने समकक्ष व आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल से बुधवार को मुलाकात की।

आप के एक नेता ने कहा कि दोनों नेताओं ने आंध्र भवन में मुलाकात की और माना जा रहा है कि उनके बीच तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) के भाजपा की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग)छोड़ने के बाद देश के वर्तमान राजनीतिक हालत पर चर्चा हुई।

टीडीपी प्रमुख मंगलवार को दिल्ली पहुंचे और उन्होंने आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा दिए जाने के लिए समर्थन को लेकर विपक्ष के विभिन्न नेताओं से मुलाकात की। आंध्र प्रदेश के लिए विशेष दर्जे की मांग को लेकर ही टीडीपी ने भाजपा से संबंध तोड़ा है।

नायडू आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम के तहत राज्य को विशेष दर्जे का भरोसा दिए जाने के बावजूद आंध्र प्रदेश से हुए कथित 'अन्याय' को लेकर भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार से नाराज हैं।

Latest India News