A
Hindi News भारत राजनीति चिदंबरम बोले- महबूबा जी, यह 'अवसरवादी' गठबंधन तत्काल खत्म करिए

चिदंबरम बोले- महबूबा जी, यह 'अवसरवादी' गठबंधन तत्काल खत्म करिए

चिदंबरम ने कहा, महबूबा मुफ्ती को भाजपा के साथ अपनी पार्टी का नापाक और अवसरवादी गठबंधन तोड़ना चाहिए और अपने पिता की सोच की तरफ वापस लौटना चाहिए...

<p>p chidambaram</p>- India TV Hindi p chidambaram

नई दिल्ली: ‘जम्मू-कश्मीर को हत्याओं के विद्वेषपूर्ण दौर से बाहर निकलने के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व से राजनेता वाला कौशल दिखाने’’ का महबूबा मुफ्ती द्वारा आग्रह किए जाने के बाद आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने आज कहा कि मुख्यमंत्री को इस 'नापाक और अवसरवादी गठबंधन' से तत्काल अलग हो जाना चाहिए।

चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, ''मैं जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री के इस ख्याल से इत्तेफाक रखता हूं कि जम्मू-कश्मीर को हत्यायों के इस विद्वेषपूर्ण दौर से बाहर निकालने के लिए राजनेता वाले नेतृत्व की जरूरत है। दुखद है कि उन्हें यह बात नजर नहीं आती कि उनकी गठबंधन वाली सरकार ही इस समस्या की मुख्य वजह है।''

उन्होंने कहा, ''महबूबा मुफ्ती को भाजपा के साथ अपनी पार्टी का नापाक और अवसरवादी गठबंधन तोड़ना चाहिए और अपने पिता (मुफ़्ती मोहम्मद सईद) की सोच की तरफ वापस लौटना चाहिए।'' चिदंबरम ने कहा, ''पीडीपी-भाजपा गठबंधन कश्मीर घाटी के लोगों को सबसे ज्यादा उकसाने वाली बात है। महबूबा जी, गठबंधन तत्काल खत्म करिए और जनता के पास वापस जाइए।''

चिदंबरम ने यह भी आरोप लगाया, ''जम्मू-कश्मीर मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार का ताकत के इस्तेमाल और सैन्यवादी रुख राज्य को मौजूदा समय के भयावह हालात की तरफ ले गया है।''

गौरतलब है कि महबूबा ने कल राष्ट्रीय नेतृत्व से आग्रह किया था कि वह राज्य को 'हत्याओं के विद्वेषपूर्ण दौर' से बाहर निकालने के लिए राजनेता वाला कौशल दिखाए। उन्होंने कहा था कि राज्य को इस मुश्किल दौर से बाहर निकालने में सिविल सोसायटी की भी प्रमुख भूमिका हो सकती है। 

Latest India News