A
Hindi News भारत राजनीति विधायकों की खरीद-फरोख्त: बीजेपी का चैलेंज, NCP-कांग्रेस आरोप साबित करें या माफी मांगें

विधायकों की खरीद-फरोख्त: बीजेपी का चैलेंज, NCP-कांग्रेस आरोप साबित करें या माफी मांगें

भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश का आरोप लगाने पर करारा पलटवार किया है।

Sudhir Mungantiwar, Sudhir Mungantiwar BJP, Sudhir Mungantiwar horse trading- India TV Hindi BJP Leader Sudhir Mungantiwar | Facebook

मुंबई: भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश का आरोप लगाने पर करारा पलटवार किया है। बीजेपी ने कहा है कि या तो विपक्षी दल आरोपों को साबित करें या महाराष्ट्र की जनता से माफी मांगें। बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार ने इन आरोपों पर बात करते हुए कहा, ‘शिवसेना और एनसीपी ने हमपर खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है। वे इन आरोपों को 48 घंटे में साबित करें वर्ना महाराष्ट्र की जनता से माफी मांगें।’

सुधीर ने कहा कि यदि उनकी पार्टी की तरफ से कांग्रेस-NCP के विधायकों को फोन गया है तो वे कॉल रिकॉर्ड को दिखा सकते हैं, और ऐसा नहीं कर सकते तो महाराष्ट्र की जनता से माफी मांगें। बीजेपी नेता ने कहा कि जनादेश महायुति के साथ है और इसी की सरकार बनाना हमारा लक्ष्य है। से जब शिवसेना विधायकों के विपक्ष की तरफ जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘शिवसेना के विधायक जब 15 साल विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस और एनसीपी में नहीं गया तो अब क्या जाएगा।’


आपको बता दें कि कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने आरोप लगाया था कि महाराष्ट्र में पार्टी बदलने के लिए विधायकों को ‘25 करोड़ रुपये से लेकर 50 करोड़ रुपये’ तक देने की पेशकश की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस विधायकों को भी इस तरह के प्रस्तावों के साथ फोन पर संपर्क किया गया है। विधानसभा चुनावों में 105 सीट जीत कर बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है जबकि उसकी सहयोगी शिवसेना 56 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज रही। NCP और कांग्रेस ने 288 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में क्रमश: 54 और 44 सीटें जीतीं। बहुमत के लिए आंकड़ा 145 सीटों का है।

Latest India News