A
Hindi News भारत राजनीति कोविड-19 के दौरान लोगों की मदद करने के बजाय कांग्रेस निम्न स्तर की राजनीति कर रही है: BJP

कोविड-19 के दौरान लोगों की मदद करने के बजाय कांग्रेस निम्न स्तर की राजनीति कर रही है: BJP

भाजपा ने शनिवार को आरोप लगाया कि कोरोना वायरस संकट के दौरान जमीनी स्तर पर लोगों की मदद करने के बजाय कांग्रेस ने खुद को पत्र लिखने और टीका टिप्पणी करने तक सीमित कर लिया है।

<p>Prakash Javadekar</p>- India TV Hindi Prakash Javadekar

नई दिल्ली: भाजपा ने शनिवार को आरोप लगाया कि कोरोना वायरस संकट के दौरान जमीनी स्तर पर लोगों की मदद करने के बजाय कांग्रेस ने खुद को पत्र लिखने और टीका टिप्पणी करने तक सीमित कर लिया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टी के नेता नई नई मांगे करते हैं और वे दावा करते हैं कि देशव्यापी लॉकडाउन से समस्याएं उत्पन्न हुई हैं। जावडेकर की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर पत्र लिखा और उनसे लघु, मध्यम एवं सूक्ष्म उद्यमों को राहत पैकेज देने की मांग की।

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांग्रेस निम्न स्तरीय एवं नकारात्मक राजनीति कर रही है। उसके नेता रोज पत्र लिख रहे हैं जबकि उन्हें जमीनी स्तर पर जाकर काम करना चाहिए। उसके नेता ऐसा नहीं कर रहे हैं और केवल नई मांगे रख रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस आम दिनों की तरह ही राजनीति कर रही है जबकि यह समय ऐसा करने का नहीं है, क्योंकि देश महामारी से प्रभावित है। जावडेकर ने कहा कि पूरी दुनिया कोरोना वायरस से निपटने को लेकर भारत द्वारा समय पर उठाये गए कदमों को स्वीकार कर रही है लेकिन विपक्षी पार्टी इसे नहीं मान रही है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस केवल लॉकडाउन लागू करने को लेकर सवाल खड़े कर रही है और वह दावा कर रही है कि इसके कारण समस्या खड़ी हुई है। भाजपा नेता ने कहा कि सोनिया गांधी का पत्र तब आया है जब पहले ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इस क्षेत्र (एमएसएमई) को गति प्रदान करने का खाका पेश कर चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वह (कांग्रेस) जानती है कि सरकार इस क्षेत्र के लिए काफी अच्छे कदम उठाने जा रही है और इसलिए गांधी ने पत्र लिखा ताकि उनकी पार्टी यह दावा कर सके कि मोदी सरकार ने उसके दबाव में कदम उठाया।’’ जावडेकर ने कहा कि नई नई मांग करने के बजाय कांग्रेस को जमीनी स्तर पर लोगों की मदद करनी चाहिए।

Latest India News