A
Hindi News भारत राजनीति कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष जी परमेश्वरा बनेंगे डिप्टी CM, मंत्रियों की संख्या पर सस्पेंस खत्म

कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष जी परमेश्वरा बनेंगे डिप्टी CM, मंत्रियों की संख्या पर सस्पेंस खत्म

कर्नाटक में मंत्रियों की संख्या पर भी सस्पेंस खत्म हो गया है। कांग्रेस कोटे से 22 और जेडीएस कोटे से सीएम समेत 12 विधायक बनेंगे मंत्री बनेंगे...

<p>G Parameshwara</p>- India TV Hindi G Parameshwara

बेंगलुरु: कांग्रेस के कर्नाटक राज्य अध्यक्ष जी. परमेश्वरा यहां जनता दल-सेक्युलर (JDS)-कांग्रेस गठबंधन सरकार में उपमुख्यमंत्री होंगे। पार्टी के एक नेता ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पार्टी के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने यहां पत्रकारों से कहा, "कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गठबंधन सरकार में उपमुख्यमंत्री के तौर पर परमेश्वरा के नाम पर मुहर लगा दी।"

कर्नाटक में मंत्रियों की संख्या पर भी सस्पेंस खत्म हो गया है। कांग्रेस कोटे से 22 और जेडीएस कोटे से सीएम समेत 12 विधायक बनेंगे मंत्री बनेंगे और सीएम समेत 34 मंत्री शपथ लेंगे। मंत्रालय के बंटवारे पर फ्लोर टेस्ट के बाद फैसला होगा। वहीं कांग्रेस के केआर रमेश कुमार कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर होंगे। सूबे के कांग्रेस प्रभारी के सी वेणुगोपाल ने पुष्टि की।

 

Latest India News