A
Hindi News भारत राजनीति क्या भाजपा और शिवसेना में फिर बढ़ेगी तनातनी, इस बार सीएम देवेंद्र फडणवीस का बयान बन सकता है वजह!

क्या भाजपा और शिवसेना में फिर बढ़ेगी तनातनी, इस बार सीएम देवेंद्र फडणवीस का बयान बन सकता है वजह!

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को विश्वास जताया कि इस साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत के बाद दूसरी बार भी वही मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि उनका काम उनके लिये बोलेगा।

Fadnavis- India TV Hindi Image Source : PTI (FILE) मैं पहले ही कह चुका हूं, दूसरी बार भी मैं ही मुख्यमंत्री बनूंगा : फडणवीस 

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को विश्वास जताया कि इस साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत के बाद दूसरी बार भी वही मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि उनका काम उनके लिये बोलेगा।

यहां प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं को उन्होंने बताया, ‘‘मैं सिर्फ भाजपा का ही नहीं बल्कि शिवसेना, आरपीआई, राष्ट्रीय समाज पक्ष (राज्य सरकार में सभी सहयोगी पार्टियों) का भी मुख्यमंत्री हूं। जनता यह निर्णय करेगी कि कौन अगला मुख्यमंत्री होगा। आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। हमारा काम ही हमारे लिये बोलेगा।’’

फडणवीस ने कहा, ‘‘मैं पहले ही कह चुका हूं कि मैं ही वापसी करूंगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोग मुख्यमंत्री पद का मुद्दा उठा रहे हैं। उनके जाल में मत फंसिए। दोनों पार्टियों में ऐसे कई लोग हैं जो अनावश्यक बोलते रहते हैं।’’

मुख्यमंत्री पद भाजपा और शिवसेना दोनों में विवाद की वजह बना रहा है और दोनों पार्टियों से नेता इस पर बोलते रहते हैं। हाल में युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री पद के लिए शिवसेना की पसंद की बात कही गई। इसके जवाब में ठाकरे ने कहा था, ‘‘जनता ही फैसला करेगी कि मैं इस पद पर काबिज होने के लिये तैयार हूं या नहीं। मैं इस बारे में नहीं बात कर सकता क्योंकि यही एकमात्र चीज है जो मेरे हाथ में नहीं है।’

ठाकरे उत्तर महाराष्ट्र में अपनी ‘जन आशीर्वाद’ यात्रा के दौरान समाचार चैनलों को संबोधित कर रहे थे। समझा जाता है कि दोनों पार्टियां बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगी और शिवसेना के कुछ नेताओं ने भी हमेशा ‘‘सत्ता में बराबर की हिस्सेदारी’’ पर जोर दिया है।

उधर, फडणवीस एक अगस्त को अमरावती जिले में गुरुकुंज मोजारी से ‘महा जनादेश’ यात्रा की शुरुआत करेंगे। 
यात्रा का पहला चरण एक से नौ अगस्त तक होगा और इसमें विदर्भ से उत्तर महाराष्ट्र के नंदूरबार तक के इलाकों को कवर किया जायेगा। दूसरा 17 से 31 अगस्त तक होगा जिसमें औरंगाबाद और नासिक के इलाकों को शामिल किया जायेगा। पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया, ‘‘इस दौरान वह 104 रैलियों, 228 स्वागत सभाओं और 20 संवाददाता सम्मेलनों को संबोधित करेंगे।’’ 

Latest India News