A
Hindi News भारत राजनीति CISF अधिकारी ने सवाल किया कि क्या मैं भारतीय हूं: कनिमोई

CISF अधिकारी ने सवाल किया कि क्या मैं भारतीय हूं: कनिमोई

सांसद ने लिखा, "मैं जानना चाहूंगी कि कब से भारतीय होना हिंदी जानने के बराबर हो गया है यानी भारतीय होने के लिए हिंदी जानना जरूरी है? #हिंदी थोपना।"

Kanimozhi says CISF officer questioned whether I am Indian । CISF अधिकारी ने सवाल किया कि क्या मैं भ- India TV Hindi Image Source : PTI CISF अधिकारी ने सवाल किया कि क्या मैं भारतीय हूं: कनिमोई

चेन्नई. द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की सांसद कनिमोई ने रविवार को कहा कि जब उन्होंने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की एक अधिकारी से तमिल या अंग्रेजी में बोलने को कहा तब वह पूछ बैठी कि क्या आप भारतीय हैं।

कनिमोई ने ट्वीट किया, "आज हवाई अड्डे पर जब मैंने CISF की एक अधिकारी से कहा कि वह तमिल या अंग्रेजी में बोलें क्योंकि मैं हिंदी नहीं जानती, तब उन्होंने मुझसे सवाल किया कि क्या ‘मैं भारतीय हूं।’"

सांसद ने लिखा, "मैं जानना चाहूंगी कि कब से भारतीय होना हिंदी जानने के बराबर हो गया है यानी भारतीय होने के लिए हिंदी जानना जरूरी है? #हिंदी थोपना।"

द्रमुक की महिला शाखा की सचिव के इस ट्वीट का सोशल मीडिया पर कई लोगों ने समर्थन किया। एक ने लिखा, "मैं भारतीय हूं और हिंदी का उससे कोई लेना-देना नहीं है।

Latest India News