A
Hindi News भारत राजनीति कर्नाटक: स्पीकर ने कहा मुझे आज फैसला लेना होगा, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का निरीक्षण करने की वजह से हुई देरी

कर्नाटक: स्पीकर ने कहा मुझे आज फैसला लेना होगा, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का निरीक्षण करने की वजह से हुई देरी

कर्नाटक के स्पीकर ने सरकार से कहा है कि वह शक्ति परीक्षण प्रक्रिया सोमवार को समाप्त करने की अपनी प्रतिबद्धता का सम्मान करे

Karnataka Speaker KR Ramesh Kumar says I will have to pass a ruling today- India TV Hindi Image Source : PTI Karnataka Speaker KR Ramesh Kumar says I will have to pass a ruling today

बेंगुलुरु। कर्नाटक की राजनीति में हो रही उथल-पुथल में आज उस समय नया मोड़ आ गया जब कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष के आर रमेश कुमार ने कहा कि उन्हें आज फैसला लेना होगा। स्पीकर ने कहा कि उन्हें फैसला लेने में इसलिए देरी हुई क्योंकि वे सुप्रीम कोर्ट के आदेश का निरीक्षण कर रहे थे। स्पीकर के इस बयान के बाद संभावना जताई जा रही है कि राज्य में आज विश्वाशमत पर फैसला आ सकता है।

स्पीकर ने विधानसभा के सभी सदस्यों से अपील की है कि वे अपने भाषणों में सदन की प्रतिष्ठा का ध्यान रखें, उन्होंने कहा कि समय को टालने चालें चली जा रही हैं, इससे विधानसभा के साथ स्पीकर और विधायकों प्रतिष्ठा को ठेस पहुंच रही है। स्पीकर ने सरकार से कहा है कि वह शक्ति परीक्षण प्रक्रिया सोमवार को समाप्त करने की अपनी प्रतिबद्धता का सम्मान करे। भारतीय जनता पार्टी के सदस्य भी सदन में विश्वासमत प्रक्रिया आज खत्म करने पर जोर दे रहे हैं।

कर्नाटक के गवर्नर ने मुख्यमंत्री को पिछले हफ्ते ही विश्वासत की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है, पिछले हफ्ते गवर्नर ने दो बार विश्वासमत की प्रक्रिया पूरी करने की डेडलाइन दी थी लेकिन अभी तक कर्नाटक विधानसभा में विश्वासमत के लिए वोटिंग नहीं हो पायी है।

 

Latest India News