A
Hindi News भारत राजनीति आखिर क्यों है लोकसभा में '420’ नंबर पर बैन'

आखिर क्यों है लोकसभा में '420’ नंबर पर बैन'

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े संसदीय लोकतंत्र का मंदिर है संसद भवन जिसमें लोकसभा, राज्यसभा और केंद्रीय कक्ष प्रमुख हैं। लोकसभा में 550 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था है। लेकिन क्या आपको पता है

भारतीय दंड संहिता में जालसाजी और धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ लगाई जाने वाली धारा 420 को ध्यान में रखते हुए लोकसभा सदस्यों को सीट आवंटन में यह संख्या नहीं देने का नायाब तरीका निकालते हुए 419 के बाद 420 की बजाय 419-ए नंबर दिया गया है।

पंद्रहवीं लोकसभा में सीट आवंटन में '420 नंबर पर आने वाले' असम यूनाइटेड डेमोकेट्रिक फ्रंट के नेता बदरूददीन अजमल को '419-ए' नंबर दिया गया है। उनका नंबर सदन में 419 नंबर पाने वाले सदस्य के बाद है।

किसी के साथ धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति पर आईपीसी की धारा 420 के तहत कार्रवाई की जाती है, इसीलिए शायद लोकसभा ने यह नंबर किसी सांसद को नहीं आवंटित करने का फैसला किया है।

Latest India News