मुंबई। महाराष्ट्र में शनिवार सुबह से ही सियासी घमासान मचा हुआ है। एक तरफ जहां शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस भाजपा पर आरोप लगाते हुए अपने विधायकों को सुरक्षित रखने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पास करने की रणनीति बनाने पर काम करना शुरू कर दिया है। सूत्रों की मानें तो भाजपा ने इसके लिए ऑपरेशन लोटस की शुरुआत की है।
भाजपा से जुड़े सूत्रों की मानें तो पार्टी ने ऑपरेशन लोटस की जिम्मेदारी 4 बड़े नेताओं राधाकृष्ण विखे पाटिल, गणेश नाइक, नारायण राणे और बब्बन राव पांचपुते को सौंपी है ताकि विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान बहुमत के लिए संख्याबल तैयार किया जा सके। आपको बता दें कि इन 4 नेताओं में से राधाकृष्ण विखे पाटिल और नारायण राणे पहले कांग्रेस में थे तो वहीं बब्बन राव पांचपुते और गणेश नाइक एनसीपी से बीजेपी में शामिल हुए हैं।
Latest India News