A
Hindi News भारत राजनीति ‘संपर्क फॉर समर्थन’ के तहत सिख धर्मगुरू से मिले नकवी, मंत्रालय पुस्तिकाएं उर्दू और पंजाबी में भी छपेंगी

‘संपर्क फॉर समर्थन’ के तहत सिख धर्मगुरू से मिले नकवी, मंत्रालय पुस्तिकाएं उर्दू और पंजाबी में भी छपेंगी

बंगला साहिब के मुख्य ग्रंथी ने कहा, यह परमात्मा का घर है। वह परमात्मा के घर आए हैं। जो भी गुरू के घर में आता है उसकी मुराद पूरी होती है। हम नकवी का स्वागत करते हैं कि वह यहां आए हैं...

<p>mukhtar abbas naqvi</p>- India TV Hindi mukhtar abbas naqvi

नई दिल्ली: केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भाजपा के ‘संपर्क फॉर समर्थन’ अभियान के तहत मुस्लिम और ईसाई समाज के लोगों से मिलने के बाद आज गुरुद्वारा बंगला साहिब के मुख्य ग्रंथी रणजीत सिंह से मुलाकात की। इस दौरान सिख समुदाय के प्रतिनिधियों की मांग पर नकवी ने यह भी कहा कि अब अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की सभी पुस्तिकाएं हिंदी और अंग्रेजी के अलावा उर्दू एवं पंजाबी भाषा में प्रकाशित होंगी।

बंगला साहिब के मुख्य ग्रंथी से मुलाकात के बाद नकवी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘संपर्क फॉर समर्थन अभियान के तहत हम देश के प्रमुख लोगों से मिले हैं। आज हम मुख्य ग्रंथी का आशीर्वाद लेने आए थे। हमने नरेंद्र मोदी सरकार में हो रहे समावेशी विकास के बारे में उनको बताया और उनका समर्थन मांगा।’’

मुख्य ग्रंथी ने कहा, ‘‘यह परमात्मा का घर है। वह परमात्मा के घर आए हैं। जो भी गुरू के घर में आता है उसकी मुराद पूरी होती है। हम नकवी का स्वागत करते हैं कि वह यहां आए हैं।’’

हाल ही में नकवी ने ‘संपर्क फॉर समर्थन’ अभियान के तहत ‘चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया’ के बिशप वारिस मसीह और इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर के अध्यक्ष सिराजुद्दीन कुरैशी सहित मुस्लिम समाज के कुछ प्रमुख लोगों से मुलाकात की थी।

Latest India News