A
Hindi News भारत राजनीति Kashmir Killings: ओवैसी ने कहा-'पाकिस्तान कश्मीर में लोगों की जान से T20 खेल रहा है'

Kashmir Killings: ओवैसी ने कहा-'पाकिस्तान कश्मीर में लोगों की जान से T20 खेल रहा है'

ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर में लोगों की जान T20 खेल रहा है और भारत की टीम पाकिस्तान के साथ मैच खेलने वाली है।

पाकिस्तान कश्मीर में लोगों की जान से T20 खेल रहा है, आतंकवाद पर सरकार की कोई पॉलिसी नहीं: असदुद्दीन - India TV Hindi Image Source : PTI पाकिस्तान कश्मीर में लोगों की जान से T20 खेल रहा है, आतंकवाद पर सरकार की कोई पॉलिसी नहीं: असदुद्दीन ओवैसी

नई दिल्ली: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कश्मीर में टारगेट किलिंग को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर में लोगों की जान से T20 खेल रहा है और भारत की टीम पाकिस्तान के साथ मैच खेलने वाली है। उन्होंने कहा कि 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच T20 वर्ल्ड कप का मुकाबला होना है और इधर कश्मीर में लोगों की टारगेट किलिंग की जा रही है। ओवैसी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के पास आतंकवाद को लेकर कोई पॉलिसी नहीं है। 

ओवैसी ने हैदराबाद में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा-'वजीरे आजम दो चीजों पर जबान नहीं खोलते। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर कुछ नहीं बोलते। उधर चीन भारत के हिस्से में घुस कर बैठा हुआ है, इसपर भी प्रधानमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं। कीमतें आसमान छू रही है लेकिन पीएम कहते हैं फिक्र मत करो। जब पाकिस्तान ने पुलवामा किया था तो मोदी ने कहा था घर में घुस के मारेंगे। हमने कहा मारो घुस के। अब चीन हमारे घर में घुस के बैठ हुआ है लेकिन कुछ नहीं कर रहे हैं।'

ओवैसी ने कहा-' भारत के प्रधानमंत्री चीन के बारे में बोलने से डरते हैं। मोदी जी, हमारी फौज के 9 सिपाही मारे गए और 24 तारीख को इंडिया पाकिस्तान का टी-20 होगा। क्या मोदी जी आपने नहीं कहा था कि फौज मर रही है और मनमोहन सिंह की सरकार बिरयानी खिला रही है। फौज के 9 सिपाही मर गए और आप टी-20 खेलेंगे?'

ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान भारत के लोगों की जान से कश्मीर में टी-20 खेल रहा है। बिहार के गरीब कामगारों को कत्ल हो रहा है। टारगेटेड किलिंग हो रही है। क्या कर रही है आईबी और अमित शाह। पाकिस्तान की ओर से आतंकवादी आ रहे हैं। ड्रोन से हथियार आ रहे हैं। कश्मीर में जो कुछ भी हो रहा है वो मोदी सरकार की नाकामी है। 

Latest India News