A
Hindi News भारत राजनीति महाराष्ट्र: शिवसेना पर योगी आदित्यनाथ का बड़ा हमला, कहा- पीठ में घोंपा खंजर

महाराष्ट्र: शिवसेना पर योगी आदित्यनाथ का बड़ा हमला, कहा- पीठ में घोंपा खंजर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र में गुरुवार को शिवसेना पर तीखा हमला बोला और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी पर बीजेपी की ‘पीठ में खंजर घोंपने’ का आरोप लगाया...

Shiv Sena back-stabbed BJP, says Yogi Adityanath | PTI File Photo- India TV Hindi Shiv Sena back-stabbed BJP, says Yogi Adityanath | PTI File Photo

विरार: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र में गुरुवार को शिवसेना पर तीखा हमला बोला और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी पर बीजेपी की ‘पीठ में खंजर घोंपने’ का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि शिवसेना के कर्म मराठा योद्धा महाराजा छत्रपति शिवाजी महाराज से बिल्कुल अलग है। योगी ने विरार में पालघर लोकसभा उपचुनाव के लिए 28 मई को होने वाले मतदान के लिए एक प्रचार रैली में बीजेपी से नाराज चल रहे सहयोगी दल शिवसेना पर निशाना साधते हुए ये बाते कहीं। 

उन्होंने शिवसेना पर उपचुनाव में पूर्व सांसद दिवंगत चिंतामन वनगा के बेटे को खड़ा करके भगवा दल के आंतरिक मामलों में ‘टांग अड़ाने’ का भी आरोप लगाया। योगी ने कहा,‘जिस तरीके से इस पार्टी ने अपना उम्मीदवार खड़ा कर भाजपा की पीठ पर खंजर घोंपा है उससे मैं कह सकता हूं कि दिवंगत बाल ठाकरे की आत्मा को गहरा दुख पहुंचा होगा। यह उपचुनाव सरकार की स्थिरता पर असर नहीं डालेगा लेकिन इससे यह संदेश जरुर जाएगा कि भारत केवल मोदी के नेतृत्व में ही प्रगति कर सकता है।’

उनकी यह टिप्पणी तब आई है जब कुछ घंटे पहले बेंगलुरु में जनता दल सेक्युलर के नेता एच डी कुमारस्वामी ने एक भव्य समारोह में कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। योगी ने आरोप लगाया कि बीजेपी के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश की गई है। गौरतलब है कि कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के कई बड़े नामों ने शिरकत की जिनमें मायावती, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी और चंद्रबाबू नायडू जैसे राजनेता शामिल हैं।

Latest India News