A
Hindi News भारत राजनीति राहुल की चुनौती पर PM मोदी का करारा जवाब, बोले- 'बिना कागज के 15 मिनट बोल कर दिखाएं'

राहुल की चुनौती पर PM मोदी का करारा जवाब, बोले- 'बिना कागज के 15 मिनट बोल कर दिखाएं'

कुछ दिनों पहले अमेठी के दौरे पर गए राहुल गांधी ने कहा था कि नरेंद्र मोदी संसद में खड़े होने से डरते हैं। मुझे संसद में सिर्फ 15 मिनट भाषण देने का मौका मिल जाए तो प्रधानमंत्री सामने खड़े नहीं हो पाएंगे...

<p>rahul gandhi and pm modi</p>- India TV Hindi rahul gandhi and pm modi

मैसूर: कर्नाटक के चामराजनगर की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि राहुल अति उत्साह में कई बार मर्यादाएं भूल जाते हैं। साथ ही उन्होंने राहुल की 15 मिनट की चुनौती का भी जवाब दिया। पीएम ने कहा, 'उन्होंने (राहुल गांधी) मुझे चुनौती दी कि अगर उनको संसद में 15 मिनट भाषण देने का मौका मिल जाए तो मैं उनके सामने खड़े नहीं हो पाऊंगा। उन्होंने कहा, 'राहुल 15 मिनट तक बोलेंगे तो यही बड़ी बात होगी, बिना कागज के 15 मिनट बोल कर दिखाएं।'

कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर पलटवार करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'आप (राहुल) नामदार हैं, हम कामगार हैं, हम नामदारों की क्या हैसियत कि आपके सामने बैठे। मैं बैठ नहीं पाऊंगा आपने ये कहा, वाह क्या सीन है।'

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले अमेठी के दौरे पर गए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला था। राहुल ने कहा था कि नरेंद्र मोदी संसद में खड़े होने से डरते हैं। मुझे संसद में सिर्फ 15 मिनट भाषण देने का मौका मिल जाए तो प्रधानमंत्री सामने खड़े नहीं हो पाएंगे। 

बता दें कि पीएम मोदी ने कर्नाटक के चुनावी महासंग्राम में आज से धुआंधार चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। आज उन्होंने कर्नाटक के चामराजनगर में चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत कन्नड भाषा से की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कर्नाटक में भाजपा की हवा नहीं आंधी चल रही है और येदियुरप्पा कर्नाटक के भावी सीएम होंगे।

Latest India News