A
Hindi News भारत राजनीति ‘पुलवामा आतंकी हमला प्रत्यक्ष युद्ध, सरकार उसी अंदाज में जवाब दे’

‘पुलवामा आतंकी हमला प्रत्यक्ष युद्ध, सरकार उसी अंदाज में जवाब दे’

विहिप ने कहा कि जैश ए मुहम्मद पाकिस्तान स्थित और पाक-समर्थित आतंकी संगठन है। उसके प्रमुख अजहर मसूद को आतंकी घोषित करने में चीन का वीटो अवरोध बना है। इस अपवित्र गठजोड़ को रोकना होगा।

‘पुलवामा आतंकी हमला प्रत्यक्ष युद्ध, सरकार उसी अंदाज में जवाब दे’- India TV Hindi ‘पुलवामा आतंकी हमला प्रत्यक्ष युद्ध, सरकार उसी अंदाज में जवाब दे’

नयी दिल्ली: विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने पुलवामा आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए शुक्रवार को कहा कि यह प्रत्यक्ष युद्ध है और आशा करते हैं कि भारत सरकार उसका उसी अंदाज में जवाब देगी। विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने अपने बयान में कहा, ‘‘हम विश्वास करते हैं कि भारत सरकार इस सम्बन्ध में संकल्पपूर्वक सभी आवश्यक कदम उठाएगी जिनमें पाक तथा पाक-अधिकृत कश्मीर में चल रहे सभी आतंकी अड्डों को नष्ट करना शामिल है। यह छद्मयुद्ध नहीं बल्कि प्रत्यक्ष युद्ध है और हमें आशा है कि भारत सरकार उसका उसी तरह जबाव देगी।’’

उन्होंने कहा कि यह एक वैश्विक चुनौती है और विश्व समुदाय को इन घटनाओं तथा उनको जन्म देने वाली विचारधारा का सामना करने के लिए खडा होना होगा, विशेष तौर पर उन लोगों को अब आगे आना जरूरी है जो मानते हैं कि इस्लाम विश्व बंधुत्व और शान्ति का धर्म है।

कुमार ने कहा कि जैश ए मुहम्मद पाकिस्तान स्थित और पाक-समर्थित आतंकी संगठन है। उसके प्रमुख अजहर मसूद को आतंकी घोषित करने में चीन का वीटो अवरोध बना है। इस अपवित्र गठजोड़ को रोकना होगा।

विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष ने कहा कि इस जघन्य आतंकी हमले के विरोध में विहिप कार्यकर्ताओं द्वारा आज जम्मू बंद के साथ देश के सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन कर आतंकी पाकिस्तान का पुतला दहन किया जाएगा। दिल्ली में यह प्रदर्शन आज दोपहर 12 बजे जंतर मंतर पर हुआ।

Latest India News