A
Hindi News भारत राजनीति पीएम मोदी पर राहुल गांधी का बड़ा आरोप, बोले- नाकामी के बावजूद लोगों को झूठे सपने दिखा रही है सरकार

पीएम मोदी पर राहुल गांधी का बड़ा आरोप, बोले- नाकामी के बावजूद लोगों को झूठे सपने दिखा रही है सरकार

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘नौकरी छीन ली, जमा पूंजी हड़प ली, बीमारी भी फैलने से नहीं रोक पाए। मगर वो शानदार झूठे सपने दिखाते हैं।’’

Rahul gandhi attacks PM Narendra modi । पीएम मोदी पर राहुल गांधी का बड़ा आरोप, बोले- नाकामी के बावजू- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO पीएम मोदी पर राहुल गांधी का बड़ा आरोप, बोले- नाकामी के बावजूद लोगों को झूठे सपने दिखा रही है सरकार

नई दिल्ली. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले कुछ महीनों में लाखों लोगों के अपनी भविष्य निधि से पैसे निकालने से जुड़ी खबर का हवाला देते हुए मंगलवार को आरोप लगाया कि कोरोना वायरस महामारी को रोकने में विफल रहने वाली सरकार अब भी लोगों को ‘शानदार झूठे सपने’ दिखा रही है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘नौकरी छीन ली, जमा पूंजी हड़प ली, बीमारी भी फैलने से नहीं रोक पाए। मगर वो शानदार झूठे सपने दिखाते हैं।’’

कांग्रेस नेता ने जो खबर शेयर की उसके मुताबिक, अप्रैल से जुलाई तक 80 लाख लोगों ने भविष्य निधि से 30 हजार करोड़ रूपये निकाले हैं। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) करीब 10 लाख करोड़ के कोष का प्रबंधन करता है और इससे संबद्ध लोगों की संख्या करीब 6 करोड़ है।

Latest India News