A
Hindi News भारत राजनीति भाजपा से गठबंधन पर JDU में फूट, सांसद ने कहा- मेरा ज़मीर नीतीश के फैसले के ख़िलाफ़

भाजपा से गठबंधन पर JDU में फूट, सांसद ने कहा- मेरा ज़मीर नीतीश के फैसले के ख़िलाफ़

अली अनवर ने कहा कि हम लोग भाजपा से जिन कारणों को लेकर अलग हटे वो सभी कारण आज भी मौजूद है। भाजपा आज भी उन्हीं रास्तों पर चल रही है जिन रास्तों से हमें परहेज था। अली अनवर के इस बयान के बाद माना जा रहा है कि जेडीयू में कई और लोग खुलकर नीतीश कुमार के विर

Ali-Anwar- India TV Hindi Ali-Anwar

नई दिल्ली: बिहार में जेडीयू और एनडीए के गठजोड़ को लेकर जेडीयू में फूट पड़ गई है। जेडीयू नेता और राज्यसभा सांसद अली अनवर ने नीतीश के फैसले के खिलाफ बगावती तेवर अख्तियार कर लिए हैं। अली अनवर ने कहा कि उन्हें ये फैसला गवारा नहीं है। ये भी पढ़ें: दलालों के चक्कर में न पड़ें 60 रुपए में बन जाता है ड्राइविंग लाइसेंस

अली अनवर ने कहा, 'नीतीश कुमार ने अपनी आत्मा की आवाज़ पर भाजपा के साथ जाने का फ़ैसला किया, लेकिन मेरी अंतरआत्मा नीतीश के फैसले के साथ नहीं है। अगर मौक़ा मिलेगा तो मैं पार्टी में अपनी बात रखूंगा।' नीतीश कुमार द्वारा भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने के फ़ैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अली अनवर ने कहा, 'मेरा ज़मीर इसकी इज़ाजत नहीं देता कि मैं उनके इस क़दम का समर्थन करूं।'

अली अनवर ने कहा कि हम लोग भाजपा से जिन कारणों को लेकर अलग हटे वो सभी कारण आज भी मौजूद है। भाजपा आज भी उन्हीं रास्तों पर चल रही है जिन रास्तों से हमें परहेज था। अली अनवर के इस बयान के बाद माना जा रहा है कि जेडीयू में कई और लोग खुलकर नीतीश कुमार के विरोध में सामने आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें: अगर सांप काटे तो क्या करें-क्या न करें, इन बातों का रखें ध्यान...
इस राजा की थी 365 रानियां, उनके खास महल में केवल निर्वस्‍त्र हीं कर सकते थे एंट्री

Latest India News