A
Hindi News भारत राजनीति शिवराज का कमलनाथ के मंत्री पर प्रहार, बोले- सड़कों की तुलना गालों से करना दिखाता है इनकी गंभीरता और मानसिकता का स्तर

शिवराज का कमलनाथ के मंत्री पर प्रहार, बोले- सड़कों की तुलना गालों से करना दिखाता है इनकी गंभीरता और मानसिकता का स्तर

मध्य प्रदेश में जहा खराब सड़कों के चलते कमलनाथ सरकार जनता के साथ विपक्ष के निशाने पर हैं, वहीं कमलनाथ सरकार की वरिष्ठ मंत्री पीसी शर्मा के भोपाल की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों की तर्ज पर बनाए जाने के बयान ने भी मध्य प्रदेश में सियासी बवाल मचा दिया है।

Shivraj - India TV Hindi Image Source : FILE Shivraj Singh

भोपाल कमलनाथ सरकार में मंत्री पीसी शर्मा पर शिवराज सिंह चौहान सड़कों को सड़कों की तुलना कैलाश विजयवर्गीय और हेमा मालिनी के गालों से करने पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ये सड़को की तुलना गालों से करते हैं, इससे इनकी गंभीरता ओर मानसिकता का पता चलता है।

मध्य प्रदेश में जहा खराब सड़कों के चलते कमलनाथ सरकार जनता के साथ विपक्ष के निशाने पर हैं, वहीं कमलनाथ सरकार की वरिष्ठ मंत्री पीसी शर्मा के भोपाल की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों की तर्ज पर बनाए जाने के बयान ने भी मध्य प्रदेश में सियासी बवाल मचा दिया है।

गौरतलब है कि कमलनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि भोपाल की सड़कें कैलाश विजयवर्गीय के गाल की तरह हो गई हैं। शहर की सड़कें 15 दिन में ठीक हो जाएंगी और हेमा मालिनी के गाल जैसी हो जाएंगी।

पीसी शर्मा पर भोपाल से विधायक और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने भी प्रहार किया। उन्होंने इंडिया टीवी से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस हमारे नेताओं के गालों की तरफ ना देखें ।कांग्रेस के नेता बहन-बेटी का अपमान कर उसके गालों की तरह सड़क बनाने की बात ना करें। रामेश्वर शर्मा ने आगे कहा कि वह हेमा मालिनी के गालों की तुलना क्यों करते हैं, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के भी तो गाल हैं। उनके भी उदाहरण दे सकते हैं। फिर भी मेरा कहना है कि किसी बहन-बेटी के गाल से सड़कों की तुलना नहीं की जानी चाहिए।

Latest India News