Hindi News भारत राजनीति तेजस्वी यादव ने की इस्तीफे की पेशकश, RJD विधायकों ने रोका

तेजस्वी यादव ने की इस्तीफे की पेशकश, RJD विधायकों ने रोका

बिहार में लोकसभा चुनावों में राष्ट्रीय जनता दल की हुई हार को देखते हुए तेजस्वी यादव ने इस्तीफे की पेशकश की है। लोकसभा चुनावों में राष्ट्रीय जनता दल का एक भी सांसद नहीं जीत पाया है।

Tejashwi Yadav offers to resign as leader of opposition in Bihar Assembly- India TV Hindi Tejashwi Yadav offers to resign as leader of opposition in Bihar Assembly

पटना। बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष और लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने नेता विपक्ष के पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है। हालांकि राष्ट्रीय जनता दल के विधायकों ने तेजस्वी को ऐसा करने से रोका है और कहा कि अगर वो इस्तीफा देते हैं तो पार्टी के सभी विधायक भी विधायक पद से त्यागपत्र दे देंगे। 

बिहार में लोकसभा चुनावों में राष्ट्रीय जनता दल की हुई हार को देखते हुए तेजस्वी यादव ने इस्तीफे की पेशकश की है। लोकसभा चुनावों में राष्ट्रीय जनता दल का एक भी सांसद नहीं जीत पाया है।

लोकसभा चुनाव में हार के लिए तेजस्वी यादव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है। राहुल गांधी फिलहाल नए अध्यक्ष के चुनाव तक पार्टी के अध्यक्ष बने रहेंगे। लोकसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस पार्टी को भी बड़ी हार का सामना करना पड़ा था, कांग्रेस के सिर्फ 52 सांसद ही चुनाव जीत सके थे। 

Latest India News