A
Hindi News भारत राजनीति उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद आया सचिन पायलट का बड़ा बयान

उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद आया सचिन पायलट का बड़ा बयान

राजस्थान के उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद सचिन पायलट का बड़ा बयान सामने आया है। सचिन पायलट ने कांग्रेस पार्टी द्वारा लिए गए एक्शन पर बोले कि सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं।

Truth can be disturbed, cannot be defeated, tweets Sachin Pilot- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Truth can be disturbed, cannot be defeated, tweets Sachin Pilot

नई दिल्ली: राजस्थान के उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद सचिन पायलट का बड़ा बयान सामने आया है। सचिन पायलट ने कांग्रेस पार्टी द्वारा लिए गए एक्शन पर बोले कि सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं।

सचिन पायलट ने ट्वीट किया, "सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं।" बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने बड़ा एक्शन लेते हुए सचिन पायलट को प्रदेश अध्यक्ष पद और उपमुख्यमंत्री के पद से हटा दिया है। साथ ही पायलट समर्थक मंत्रियों को भी हटाया गया है।

सचिन पायलट के अलावा विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को मंत्रिमंडल से बाहर निकाला गया है। रणदीप सुरजेवाला ने घोषणा करते हुए बताया कि सचिन पायलट की जगह अब राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह को राजस्थान कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष बनाया गया है।

इसके अलावा युवा विधायक गणेश गोगरा को राजस्थान प्रांत युवा कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा हुई है तथा हेम सिंह शेखावत को राजस्थान प्रदेश सेवादल का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। 

Latest India News