A
Hindi News भारत राजनीति यदि लोगों को इंसाफ नहीं मिलेगा तो सचिवालय के बाहर भी बैठूंगा: महाराष्ट्र मंत्री

यदि लोगों को इंसाफ नहीं मिलेगा तो सचिवालय के बाहर भी बैठूंगा: महाराष्ट्र मंत्री

महाराष्ट्र के जल संसाधन राज्यमंत्री बच्चू काडू ने कहा है कि यदि जरूरत पड़ी तो वह लोगों की शिकायतों का निवारण करने के लिए सचिवालय के बाहर बैठने से नहीं हिचकेंगे।

<p>Will sit outside secretariat if people don't get justice...- India TV Hindi Will sit outside secretariat if people don't get justice says Maharashtra Minister

अमरावती: महाराष्ट्र के जल संसाधन राज्यमंत्री बच्चू काडू ने कहा है कि यदि जरूरत पड़ी तो वह लोगों की शिकायतों का निवारण करने के लिए सचिवालय के बाहर बैठने से नहीं हिचकेंगे। यहां सर्किट हाऊस में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए निर्दलीय विधायक ने कहा कि उनका मानना है कि बिना चैम्बर या आवास के भी इंसाफ किया जा सकता है।

काडू ने कहा, ‘‘मेरी प्रतिबद्धता लोगों के प्रति है। यदि ऐसी शिकायतें आती हैं कि मंत्रालय (सचिवालय) में लोगों के काम नहीं किए जाते हैं, तो मैं बाहर भी बैठूंगा और सुनिश्चित करूंगा कि उन्हें इंसाफ मिले।’’

Latest India News