तमिलनाडु के इरोड में हुए उपचुनाव के नतीजे आज जारी हो गए हैं। इस सीट पर डीएमके उम्मीदवार सी चंद्रकुमार ने जीत हासिल कर ली है। इस सीट पर सत्ताधारी डीएमके (द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम) के उम्मीदवार वी सी चंद्रकुमार को 115709 वोट मिले हैं, जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी सीतालक्ष्मी को 24151 वोट मिले हैं। सी चंद्रकुमार ने 91558 वोटों से ये चुनाव जीता है।
भारतीय जनता पार्टी सहित अन्य विपक्षी दलों ने इस चुनाव का बहिष्कार किया था। डीएमके के अलावा सिर्फ एनटीके (नाम तमिलर कच्ची) ने ही अपना उम्मीदवार उतारा। पार्टी ने एमके सीतालक्ष्मी को टिकट दिया था। 44 निर्दलीय उम्मीदवार भी इस सीट से उपचुनाव लड़ रहे थे। हालांकि, किसी भी निर्दलीय उम्मीदवार के लिए वी सी चंद्रकुमार के सामने चुनौती पेश करना मुश्किल हुआ। बुधवार को इस सीट पर हुए उपचुनाव में 67.97 प्रतिशत मतदान हुआ था।
क्यों हुआ उपचुनाव?
कांग्रेस विधायक ईवीकेएस इलांगोवन के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराए गए हैं। तमिलनाडु में कांग्रेस ने डीएमके के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। थिरुमहान एवेरा 2021 में इस सीट से विधायक बने, लेकिन जनवरी 2023 में उनका निधन हो गया। इसके बाद हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने उनके पिता और पूर्व मंत्री ईवीकेएस एलंगोवन को टिकट दिया और उन्होंने इस सीट पर जीत हासिल की। हालांकि, दिसंबर 2024 में बीमारी के कारण उनका भी निधन हो गया। इसके बाद कांग्रेस ने यह सीट छोड़ दी और गठबंधन में साथी दल डीएमके ने यहां अपना उम्मीदवार उतारा।
बीजेपी सहित अन्य विपक्षी दलों ने क्यों किया बहिष्कार
विपक्षी दलों का कहना है कि सत्ताधारी डीएमके उपचुनाव जीतने के लिए पैसे और बाहुबल का प्रयोग करती है। इसलिए वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। बीजेपी सहित अन्य विपक्षी दलों ने 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरने की बात कही है। इस सीट से जीतने वाले उम्मीदवार का कार्यकाल 2026 तक ही होगा। 2026 में तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने हैं।
Latest India News