A
Hindi News भारत राजनीति राहुल गांधी के सैन फ्रांसिस्को में दिये भाषण पर भड़की बीजेपी, कहा-राहुल के खून में अब भी गुलामी के प्रतीक वाले ‘जीन’

राहुल गांधी के सैन फ्रांसिस्को में दिये भाषण पर भड़की बीजेपी, कहा-राहुल के खून में अब भी गुलामी के प्रतीक वाले ‘जीन’

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए वीडी शर्मा ने कहा-‘ राहुल गांधी में जितनी बुद्धि है, वह उतनी ही बात करेंगे लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की दुनिया भर में सराहना हो रही है।’

राहुल गांधी- India TV Hindi Image Source : पीटीआई राहुल गांधी

इंदौर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ निशाना साधने वाली ताजा टिप्पणियों को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर बुधवार को तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि गांधी के खून में अब भी गुलामी के प्रतीक वाले ‘जीन’ हैं। शर्मा ने इंदौर के भाजपा कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन के दौरान गांधी की टिप्पणियों के बारे में प्रतिक्रिया मांगे जाने पर कहा,‘ राहुल गांधी में जितनी बुद्धि है, वह उतनी ही बात करेंगे लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की दुनिया भर में सराहना हो रही है।’’ 

भारत की अखंडता के खिलाफ काम करने वालों के साथ खड़े होते हैं राहुल

वीडी शर्मा ने कहा,‘राहुल को अमेरिका और ब्रिटेन ही अच्छा लगता है क्योंकि उनके खून में अब भी वे ही जीन हैं जो गुलामी के प्रतीक हैं।’ खजुराहो क्षेत्र की लोकसभा में नुमाइंदगी करने वाले शर्मा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी, भारत की अखंडता के खिलाफ काम करने वाले लोगों के साथ खड़े होते हैं, इसलिए वह प्रधानमंत्री के खिलाफ निम्नस्तरीय बातें कर रहे हैं। बता दें कि राहुल गांधी ने अमेरिकी के कैलिफोर्निया के सांता क्लारा में "इंडियन ओवरसीज कांग्रेस यूएसए" द्वारा आयोजित "मोहब्बत की दुकान" कार्यक्रम में कहा कि भारत में ऐसे लोग हैं जो सोचते हैं कि वे भगवान से अधिक जानते हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका ‘‘एक उदाहरण" हैं।

उन्हें लगता है कि वे भगवान से भी अधिक जानते हैं-राहुल

राहुल गांधी ने इस कार्यक्रम में कहा कि ये लोग ‘पूरी तरह से इस बात को लेकर आश्वस्त’ हैं कि वे सब कुछ जानते हैं। ये लोग इतिहासकारों को इतिहास, वैज्ञानिकों को विज्ञान और सेना को युद्ध कैसे लड़ना है, यह बता सकते हैं। मुद्दे की बात यह है कि वे सुनने को तैयार नहीं हैं।’ उन्होंने कहा, ‘दुनिया इतनी बड़ी तथा जटिल है कि कोई भी व्यक्ति सब कुछ नहीं जान सकता। यह एक बीमारी है। भारत में लोगों का एक समूह है जो पूरी तरह से आश्वस्त है कि वे सब कुछ जानते हैं। उन्हें लगता है कि वे भगवान से भी अधिक जानते हैं।’ 

भगवान भी हैरान परेशान हो जाएंगे-राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, ‘वे भगवान के साथ बैठकर उन्हें समझा सकते हैं कि क्या हो रहा है। और जाहिर सी बात है कि हमारे प्रधानमंत्री इसका एक उदाहरण हैं। यदि आप मोदी जी को भगवान के साथ बैठा दें तो वह भगवान को समझाएंगे कि ब्रह्मांड कैसे काम करता है और भगवान भी हैरान परेशान हो जाएंगे कि यह मैंने क्या बनाया है।’ राहुल गांधी की इस बात पर वहां मौजूद भारतीय- अमेरिकियों ने खूब ठहाके लगाए। 

भारत के विचार पर हमला हो रहा है-राहुल

राहुल गांधी के कार्यक्रम में न केवल सिलिकॉन वैली बल्कि लॉस एंजिलिस और कनाडा से भी समुदाय के सदस्यों ने हिस्सा लिया। गांधी ने भारतीय अमेरिकियों से कहा कि भारत के विचार पर हमला हो रहा है और इसे चुनौती दी जा रही है। उन्होंने अमेरिका में भारत का झंडा बुलंद करने, अमेरिकी लोगों की संस्कृति का सम्मान करते हुए उन्हें यह बताने कि एक भारतीय होने का क्या अर्थ होता है, और साथ ही उनसे सीखने और उन्हें अपनी संस्कृति के बारे में बताने के लिए भारतीय अमेरिकियों की सराहना की। (इनपुट-भाषा)

Latest India News