A
Hindi News भारत राजनीति ED के समन पर पेश नहीं हुए सीएम हेमंत सोरेन, खुली चुनौती दी, कहा-गिरफ्तार करके दिखाओ

ED के समन पर पेश नहीं हुए सीएम हेमंत सोरेन, खुली चुनौती दी, कहा-गिरफ्तार करके दिखाओ

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन आज ईडी के समन पर पेश नहीं हुए और चुनौती देते हुए कहा कि मुझे गिरफ्तार करके दिखाओ। उन्होंने कहा-झारखंडी अपनी चीजों पर आ गए तो वह दिन दूर नहीं कि आपको सिर छिपाने की जगह भी नहीं मिलेगी।

Hemant Soren, Jharkhand CM- India TV Hindi Image Source : PTI Hemant Soren, Jharkhand CM

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अवैध खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED)के सामने पेश नहीं हुए। उन्होंने सीधे तौर पर केंद्रीय एजेंसियों को चुनौती देते हुए कहा कि अगर हमने गुनाह किया है तो सीधा गिरफ्तार करके दिखाओ। हेमंत सोरेन ने कहा कि हमने राज्य में कुछ बाहरी गिरोह की पहचान की है जो राज्य के आदिवासियों को उनके पैरों पर खड़ा नहीं होने दे रहे हैं। सोरेन ने कहा कि यहां झारखंडियों का शासन चलेगा बाहरी ताकतों का नहीं।पने आवास के बाहर जमा हुए अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ये बातें कही।

सरकार को अस्थिर करने का षड्यंत्र

हेमंत सोरेन ने कहा कि मौजूदा गठबंधन सरकार को अस्थिर करने का षड्यंत्र कई बार किया गया। सरकार बनने के बाद ही हमारे विरोधियों ने इसे अस्थिर करने का प्रयास शुरू कर दिया था। हर बार उनको मुंह की खानी पड़ी है। बीजेपी पर निशाना साधते हुए हेमंत सोरेन ने कहा-इन लोगों ने हमेशा से यहां के आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों को बर्बाद करने का काम किया है। यह लोग कभी नहीं चाहते कि झारखंड के आदिवासी, दलित, पिछड़े कभी आगे बढ़े। इन लोगों को आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों से चिढ़ लगती है।\

सिर छिपाने की जगह भी नहीं मिलेगी-सोरेन

हेमंत सोरेन ने कहा- 'अगर हमने गुनाह किया तो सीधा गिरफ़्तार करो... इन्होंने ED, भाजपा के कार्यालय की सुरक्षा बढ़ाई है। झारखंडियों से डर लगता है ? अभी हमने कुछ किया भी नहीं, जब झारखंडी अपनी चीजों पर आ गए तो वह दिन दूर नहीं कि आपको सिर छिपाने की जगह भी नहीं मिलेगी।'

यह एक सुनियोजित षड्यंत्र है-सोरेन

वहीं मीडियाकर्मियों से बात करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा-'अगर उनको लगता है कि इतना संगीन गुनाह है तो सीधा गिरफ़्तार कर लेना चाहिए। यह हमारे विपक्ष का एक सुनियोजित षड्यंत्र है। मैं समझता हूं कि यह ED का समन नहीं बल्कि भाजपा के द्वारा उपयोग किया गया हथकंडा है।'

Latest India News