A
Hindi News भारत राजनीति "अब औकात दिखाना जरूरी", बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या से भड़के विधायक टी राजा सिंह का बड़ा बयान

"अब औकात दिखाना जरूरी", बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या से भड़के विधायक टी राजा सिंह का बड़ा बयान

गोशामहल से विधायक टी राजा सिंह ने बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या मामले पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि अब बांग्लादेश को उसकी औकात दिखाना जरूरी है।

T Raja Singh- India TV Hindi Image Source : ANI टी राजा सिंह

हैदराबाद: बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या का मामला गरमाया हुआ है। इस बीच हैदराबाद के गोशामहल से विधायक टी राजा सिंह ने इस मुद्दे पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि अब बांग्लादेश को उसकी औकात दिखाना जरूरी है।

क्या है पूरा मामला?

बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या पर गोशामहल विधायक टी राजा सिंह ने कहा, "आज ढाका में चंचल चंद्र को जिंदा जला दिया गया। मैं प्रधानमंत्री मोदी से इस मामले में दृढ़ संकल्प दिखाने का अनुरोध करता हूं। बांग्लादेश कभी भारत का हिस्सा था, और वहां रहने वाला हर हिंदू भारतीय है। हर हिंदू की जान बचाना प्रधानमंत्री का कर्तव्य है। अगर हम वहां न होते, तो बांग्लादेश पाकिस्तान से अलग न होता। अब बांग्लादेश को उसकी औकात दिखाना जरूरी है।"

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों का सिलसिला जारी

गौरतलब है कि बांग्लादेश में एक और हिंदू चंचल चंद्र भौमिक की हत्या हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, उसे सोते समय जलाकर मार डाला गया। इस हत्या का आरोप भी कट्टरपंथियों पर लगा है। पुलिस ने इसे सुनियोजित हत्या बताया है। इस हत्याकांड को शुक्रवार देर रात अंजाम दिया गया।

चंचल चंद्र वर्कशॉप में मिस्त्री के रूप में काम करता था। थकान ज्यादा हो गई तो वह वर्कशॉप के अंदर ही सो गया था। लेकिन उसे वर्कशॉप के अंदर ही जिंदा जलाकर मार डाला गया। इस हत्याकांड से जुड़े सीसीटीवी में दिख रहा है कि संदिग्ध लोग शटर में आग लगा रहे हैं।

फिलहाल मामले की जांच जारी है। दोषियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगी हुई हैं। 

गौरतलब है कि बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी तमाम मौकों पर हिंदुओं पर हमले और अत्याचार हुए हैं और उन्हें भीड़ द्वारा निशाना बनाया गया है। बीते कुछ महीनों में हिंदुओं पर होने वाले हमलों की संख्या बढ़ी है, जिसमें कई हिंदुओं की जान गई है।

Latest India News