A
Hindi News भारत राजनीति 'पाकिस्तान को भारत के भविष्य के साथ खेलने की अनुमति नहीं देंगे', लोकसभा में बोले पीएम मोदी

'पाकिस्तान को भारत के भविष्य के साथ खेलने की अनुमति नहीं देंगे', लोकसभा में बोले पीएम मोदी

'ऑपरेशन सिंदूर' पर लोकसभा में चर्चा का दूसरा दिन है। आज शाम 6 बजे प्रधानमंत्री मोदी चर्चा का जवाब देंगे। बता दें कि पहले दिन चर्चा के दौरान विपक्ष ने सरकार पर तथ्यों से बचने का आरोप लगाया है।

राज्यसभा- India TV Hindi Image Source : PTI राज्यसभा

'ऑपरेशन सिंदूर' पर लोकसभा में मंगलवार को अखिलेश यादव, राहुल गांधी समेत कई विपक्ष नेताओं ने सरकार से सवाल पूछे। चर्चा का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा, ‘‘सेना को कार्रवाई की खुली छूट दी गई। हमें गर्व ​है, आतंकियों को वो सजा दी कि आज भी आतंक के उन आकाओं की नींद उड़ी हुई है।’’ उन्होंने कहा कि भारत ने सिद्ध कर दिया है कि ‘न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग’ अब नहीं चलेगी, और न ही इसके सामने झुकेगा। उन्होंने कहा, ‘‘22 अप्रैल को पहलगाम में जिस प्रकार की क्रूर घटना हुई, जिस तरह आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों से धर्म पूछकर गोलियां चलाईं, यह क्रूरता की पराकाष्ठा थी। यह भारत को हिंसा की आग में झोंकने का एक सुविचारित प्रयास था, भारत में दंगे फैलाने की साजिश थी। मैं आज देशवासियों का धन्यवाद करता हूं कि देश ने एकता के साथ उस साजिश को नाकाम कर दिया।

 

Latest India News

Live updates : Parliament Monsoon Session LIVE

  • 8:02 PM (IST) Posted by Mangala Yadav

    पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला

      प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस ने हमेशा राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता किया है। जो लोग आज पूछ रहे हैं कि PoK वापस क्यों नहीं लिया गया, उन्हें पहले यह बताना चाहिए कि किसकी सरकार ने पाकिस्तान को PoK पर कब्जा करने का मौका दिया। जवाब स्पष्ट है। जब भी मैं नेहरू जी की चर्चा करता हूं, तो कांग्रेस और उसका पूरा इकोसिस्टम बिलबिला जाता है... 'मैं एक शेर सुना करता था... "लम्हों ने ख़ता की और सदियों ने सज़ा पाई।"  आजादी के बाद जो फैसले लिए गए, उनकी सजा देश आज तक भुगत रहा है।"

     

  • 5:34 PM (IST) Posted by Mangala Yadav

    पहलगाम आतंकी हमला खौफनाक थाः राहुल

    ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "एक क्रूर हमला (पहलगाम), निर्दयी हमला जो स्पष्ट रूप से पाकिस्तानी सरकार द्वारा आयोजित और षडयंत्र किया गया था। युवा और वृद्ध लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई। हम सभी ने, इस सदन के प्रत्येक व्यक्ति ने मिलकर पाकिस्तान की निंदा की है। 

  • 5:10 PM (IST) Posted by Mangala Yadav

    खरगे बोले- पहलगाम आतंकी हमले की जवाबदेही तय हो

    पहलगाम में हुए आतंकी हमले के लिए जवाबदेही तय करने की मांग करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को मांग की कि 1999 में कारगिल घटना की जांच के लिए गठित समीक्षा समिति की तर्ज पर समिति गठित की जाए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कारगिल समीक्षा समिति की रिपोर्ट सार्वजनिक की गयी थी, उसी प्रकार पहलगाम समीक्षा समिति की रिपोर्ट भी सार्वजनिक की जाए। उन्होंने कहा कि उनका मकसद किसी पर अंगुली उठाना नहीं बल्कि गलतियों से सबक लेने का है ताकि गलतियों को दूर किया जा सके। खरगे ने कहा कि पाकिस्तान के साथ संघर्षविराम की घोषणा भारत ने नहीं बल्कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की। उन्होंने कहा कि अब तक ट्रंप 29 बार ऐसा दावा कर चुके हैं कि उन्होंने व्यापार का इस्तेमाल कर दोनों देशों के बीच संघर्षविराम कराया। खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस संबंध में स्पष्टीकरण देना चाहिए। उन्होंने सवाल किया कि क्या भारत किसी दबाव में संघर्षविराम के लिए तैयार हुआ। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि किन शर्तों पर संघर्षविराम हुआ और क्या अमेरिका ने हस्तक्षेप किया। उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका ने हस्तक्षेप किया है तो यह भारत की स्थापित नीति का उल्लंघन है जिसमें किसी तीसरे पक्ष के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान संघर्ष में पांच जेट विमान गिराए गए। उन्होंने कहा कि ट्रंप के इस बयान पर भी मोदी को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।  

     

  • 4:28 PM (IST) Posted by Mangala Yadav

    जेपी नड्डा ने खरगे से मांगी माफी

    मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्यसभा में बहस के दौरान पीएम मोदी के लिए गद्दार शब्द का इस्तेमाल किया तो केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा भड़क गए और कहा कि खरगे का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। इस पर कांग्रेस के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। खरगे ने कहा कि जेपी नड्डा को माफी मांगनी चाहिए। इस पर जेपी नड्डा ने अपने बयान के लिए माफी मांगी और कहा कि खरगे के कहे गद्दार शब्द हटाए जाएं, खरगे भी माफी मांगे। पीएम मोदी सबसे लोकप्रिय नेता हैं। 

     

  • 4:11 PM (IST) Posted by Mangala Yadav

    इमरान मसूद ने सरकार पर साधा निशाना

    कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि "केंद्रीय गृह मंत्री एक बहुत अच्छी स्क्रिप्ट लेकर आए और उसे आसानी से पढ़ दिया। रिपोर्ट बहुत अच्छी तरह से लिखी गई है। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने सवाल उठाया और दो घंटे के भीतर जयंत पांडा ने घोषणा कर दी कि पहलगाम आतंकी हमले के पीछे के आतंकवादी मारे गए हैं। क्या एफएसएल रिपोर्ट भी तुरंत तैयार की गई थी? यह बहुत अच्छी तरह से तैयार की गई स्क्रिप्ट है।

  • 2:27 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'ऑपरेशन सिंदूर को केवल वर्तमान के संदर्भ में नहीं देखा जाना चाहिए'

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करना और यह स्पष्ट संदेश देना था कि भारत आतंकवाद के खिलाफ शून्य सहिष्णुता रखता है। ऑपरेशन सिंदूर को केवल वर्तमान के संदर्भ में नहीं देखा जाना चाहिए, बल्कि भारत के भविष्य को आकार देने में इसकी भूमिका भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।'

  • 2:11 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'पहलगाम हमला करने वाले आतंकी मारे गए'

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में कहा, 'हमारे सुरक्षा बलों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 लोगों की हत्या करने वाले द रेजिस्टेंस फ्रंट के तीन आतंकवादियों को सफलतापूर्वक मार गिराया है। भारत की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा सुनिश्चित करने में हमारी सेनाओं और अन्य सुरक्षा बलों की भूमिका की जितनी प्रशंसा की जाए कम है।'

  • 1:50 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'सोनिया गांधी को शहीद मोहन शर्मा के लिए रोना चाहिए था'

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'एक सुबह मैं नाश्ता कर रहा था, तभी मैंने टीवी पर देखा कि सलमान खुर्शीद सोनिया गांधी के आवास से रोते हुए बाहर आए। मुझे लगा कि कुछ गंभीर हुआ है। सलमान खुर्शीद ने कहा कि सोनिया गांधी बाटला हाउस की घटना पर रो रही थीं। अगर उन्हें रोना ही था, तो उन्हें शहीद मोहन शर्मा के लिए रोना चाहिए था, बाटला हाउस के आतंकवादियों के लिए नहीं।' (ANI)

  • 1:33 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    पाकिस्तान कांग्रेस की गलती है: शाह

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'पाकिस्तान कांग्रेस की गलती है। अगर उन्होंने विभाजन स्वीकार नहीं किया होता, तो आज पाकिस्तान नहीं होता। पाकिस्तान के 6 रडार सिस्टम नष्ट कर दिए गए। उन्होंने हमारे रिहायशी इलाकों पर हमला किया, लेकिन हमने ऐसा नहीं किया। हमने केवल उनके हवाई ठिकानों पर हमला किया और उनकी हमलावर क्षमताओं को बर्बाद कर दिया। हमारे सशस्त्र बल अक्षुण्य थे, और उनकी हमलावर क्षमताएं नष्ट कर दी गईं। पाकिस्तान के पास आत्मसमर्पण करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था इसलिए 10 मई को पाकिस्तानी DGMO ने हमारे DGMO को फोन किया और हमने शाम 5 बजे संघर्ष रोक दिया'

  • 1:31 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    '...तब राहुल गांधी चीनी राजदूत के साथ बैठक कर रहे थे'

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'आज चीन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में है और भारत नहीं है। मोदी जी पूरी कोशिश कर रहे हैं कि भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का हिस्सा बने। इसके लिए जवाहरलाल नेहरू का रुख जिम्मेदार है। जब हमारे जवान डोकलाम में चीनी सैनिकों का सामना कर रहे थे, तब राहुल गांधी चीनी राजदूत के साथ बैठक कर रहे थे। चीन के लिए यह प्रेम जवाहरलाल नेहरू, सोनिया गांधी, राहुल गांधी से तीन पीढ़ियों तक चला आ रहा है।'

  • 1:30 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    हम चुपचाप बैठकर डोजियर नहीं भेजेंगे: शाह

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'वे कल पूछ रहे थे कि पहलगाम के दोषी कहां गए। आपके कार्यकाल के दौरान जो छिपे गए थे, उन्हें आज चुन-चुन कर मारा जा रहा है। हमारी सेना ने कम से कम 100 लोगों को मार गिराया है। 7 मई को, हमारा काम 1.26 बजे पूरा हो गया। यह मनमोहन सिंह की सरकार नहीं है; हम चुपचाप बैठकर डोजियर नहीं भेजेंगे। 9 मई को, पाकिस्तान के 11 हवाई ठिकानों को नष्ट कर दिया गया। 8 हवाई ठिकानों पर हमला इतना सटीक था कि इसने पाकिस्तान की वायु रक्षा प्रणाली को हिला दिया।'

  • 1:11 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'PoK केवल जवाहरलाल नेहरू की वजह से मौजूद है'

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'कल वे (कांग्रेस) सवाल उठा रहे थे कि युद्ध क्यों नहीं किया। आज, PoK केवल जवाहरलाल नेहरू की वजह से मौजूद है। 1960 में, उन्होंने सिंधु नदी का 80% पानी पाकिस्तान को दे दिया। 1971 में, शिमला समझौते के दौरान, वे (कांग्रेस) PoK के बारे में भूल गए। अगर उन्होंने उस समय PoK ले लिया होता, तो हमें अब वहां शिविरों पर हमले नहीं करने पड़ते।'

  • 1:08 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'देश के पूर्व गृह मंत्री पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहे हैं'

    दिल्ली: कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'मुझे बहुत दुख हुआ कि कल इस देश के पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम जी ने सवाल उठाया कि क्या सबूत है कि ये आतंकी पाकिस्तान से आए थे। वे क्या कहना चाहते हैं? किसे बचाना चाहते हैं? पाकिस्तान को बचाकर आपको क्या मिलेगा? हमारे पास सबूत है कि ये तीनों पाकिस्तानी थे। हमारे पास उन दोनों के वोटर आईडी नंबर हैं। उनके पास से बरामद चॉकलेट पाकिस्तान में बनी हैं। इस देश के पूर्व गृह मंत्री पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहे हैं। अगर वे पाकिस्तानी नहीं थे, तो चिदंबरम ये सवाल भी उठा रहे हैं कि पाकिस्तान पर हमला क्यों हुआ। 130 करोड़ लोग पाकिस्तान को बचाने की उनकी साजिश देख रहे हैं।' (ANI)

  • 1:03 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    गृह मंत्री ने कांग्रेस पर किया बड़ा वार

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर बड़ा वार करते हुए कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर के बाद, हमारे DGMO ने पाक DGMO को बताया कि भारत ने आत्मरक्षा के अपने अधिकार के तहत उनकी जमीन पर आतंकी ढांचे पर हमला किया है। यह मनमोहन सिंह की सरकार के दौरान जैसा हुआ वैसा नहीं हो सकता कि आतंकवादी आएं और हमें मार दें और हम चुपचाप बैठे रहें।'

  • 12:56 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'ऑपरेशन सिंदूर में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए'

    लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, '30 अप्रैल को CCS की बैठक हुई थी, जिसमें सुरक्षाबलों को पूरी तरह से ऑपरेशनल आजादी दी गई थी। ऑपरेशन सिंदूर 7 मई को शुरू किया गया और 1:04 बजे से 1:24 बजे के बीच चलाया गया। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया। इस हमले में कोई भी पाकिस्तानी नागरिक नहीं मारा गया। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारे सुरक्षाबलों ने 100 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया।'

  • 12:55 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'पहलगाम हमले के समय मोदी जी विदेश में थे'

    लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'कल गौरव गोगोई ने कहा कि मोदी जी 24 अप्रैल को पहलगाम की बजाय बिहार गए थे। पहलगाम हमले के समय मोदी जी विदेश में थे। जिस दिन मोदी जी बिहार गए, उस दिन पहलगाम में सिर्फ़ राहुल गांधी थे और कोई नहीं। अगर देश के नागरिकों पर ऐसा हमला होता है तो प्रधानमंत्री का कर्तव्य है कि वे इसका करारा जवाब दें।' (ANI)

  • 12:51 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    आज हम भी चैन की नींद सो पाएंगे: पहलगाम में मारे गए शख्स की बेटी

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में घोषणा की कि पहलगाम हमले में शामिल सभी 3 आतंकवादी ऑपरेशन महादेव में मारे गए। पुणे में, असावरी जगदाले, जिनके पिता संतोष जगदाले पहलगाम हमले में आतंकवादियों द्वारा मारे गए थे, उन्होंने कहा, 'मैं भारतीय सेना और भारत सरकार का धन्यवाद करती हूं। आज उन 26 लोगों को शांति मिलेगी। आज हम भी चैन की नींद सो पाएंगे और हम आशा करते हैं कि ऐसी घटना दोबारा न हो और देश में शांति बनी रहे। सरकार को महादेव जैसे ऑपरेशन जारी रखने चाहिए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।'

  • 12:45 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    पाकिस्तान को बचाकर आपको क्या मिलेगा: शाह

    लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'कल वे (कांग्रेस) हमसे पूछ रहे थे कि आतंकवादी कहां से आए और इसके लिए कौन जिम्मेदार है। बेशक, यह हमारी जिम्मेदारी है क्योंकि हम सत्ता में हैं। मुझे बहुत दुख हुआ कि कल इस देश के पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम जी ने सवाल उठाया कि क्या सबूत है कि ये आतंकी पाकिस्तान से आए थे। वे क्या कहना चाहते हैं? किसे बचाना चाहते हैं? पाकिस्तान को बचाकर आपको क्या मिलेगा?'

  • 12:37 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कारतूसों की FSL रिपोर्ट पहले से ही तैयार थी: शाह

    दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'NIA ने उन्हें शरण देने वालों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें खाना पहुंचाने वालों को हिरासत में लिया था। जब आतंकवादियों के शव श्रीनगर पहुंचे, तो उनकी पहचान पहलगाम में आतंकी हमला करने वाले तीन लोगों के रूप में हुई। आतंकी हमले के कारतूसों की FSL रिपोर्ट पहले से ही तैयार थी। कल तीनों आतंकवादियों की राइफलें जब्त कर ली गईं और उनका FSL रिपोर्ट से मिलान किया गया। कल चंडीगढ़ में आगे की जांच की गई, उसके बाद पुष्टि हुई कि ये तीनों वही थे जिन्होंने आतंकी हमला किया था।'

  • 12:35 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मैं उस दृश्य को कभी नहीं भूल सकता: शाह

    लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'पहलगाम हमले के तुरंत बाद मैंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की थी। मैंने अपने सामने एक महिला को खड़ा देखा, जो अपनी शादी के 6 दिन बाद ही विधवा हो गई थी, मैं उस दृश्य को कभी नहीं भूल सकता। मैं आज सभी परिवारों को बताना चाहता हूं कि मोदी जी ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए उन लोगों को भेजने वालों को मारा, और आज हमारे सुरक्षा बलों ने उन लोगों को भी मारा जिन्होंने हत्याएं की थी।'

  • 12:33 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    गृह मंत्री ने विपक्ष पर कसा तंज

    लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, 'मुझे अपेक्षा थी कि जब वे पहलगाम आतंकवादियों के मारे जाने की खबर सुनेंगे तो खुश होंगे, लेकिन ऐसा लगता है कि वे इससे खुश नहीं हैं।'

     

  • 12:32 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    लोकसभा में 5 बजे बोलेंगे राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज शाम 5 बजे बोलेंगे। वहीं, प्रियंका गांधी दोपहर 1:30 बजे लोकसभा में बोल सकती हैं।

  • 12:28 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'सुलेमान लश्कर-ए-तैयबा का ए-श्रेणी का कमांडर था'

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन महादेव पर कहा, 'ऑपरेशन महादेव में सुलेमान उर्फ फैजल, अफगान और जिबरान, ये तीनों आतंकवादी भारतीय सेना, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में मारे गए। सुलेमान लश्कर-ए-तैयबा का ए-श्रेणी का कमांडर था। अफगान लश्कर-ए-तैयबा का ए-श्रेणी का आतंकवादी था। और जिबरान भी ए-ग्रेड का आतंकवादी था। बैसरन घाटी में जिन्होंने हमारे नागरिकों को मारा था, वह ये तीनों आतंकवादी थे और तीनों मारे गए।' (ANI)

  • 12:26 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'हिरासत में रखे गए लोगों ने आतंकियों की पहचान की'

    लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'कल के ऑपरेशन में तीनों आतंकवादी सुलेमान, अफगान और जिबरान मारे गए। जो लोग उन्हें खाना पहुंचाते थे, उन्हें पहले ही हिरासत में ले लिया गया था। जब इन आतंकवादियों के शव श्रीनगर लाए गए, तो हमारी एजेंसियों द्वारा हिरासत में रखे गए लोगों ने उनकी पहचान की।'

  • 12:25 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'संयुक्त ऑपरेशन में मारे गए पहलगाम हमले में शामिल तीनों आतंकी'

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'एक संयुक्त ऑपरेशन महादेव में, भारतीय सेना, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीन आतंकवादियों को मार गिराया है।'

     

  • 12:16 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड सुलेमान मारा गया: अमित शाह

    लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा की शुरुआत करते हुए अमित शाह ने कहा कि पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड सुलेमान जम्मू-कश्मीर में हुए एनकाउंटर में मारा गया है। उन्होंने कहा कि सुलेमान के अलावा जिब्रान और यासिर नाम के आतंकी भी मारे गए हैं। सुलेमान लश्कर-ए-तैयबा का कैटिगरी-1 का कमांडर था।

  • 12:07 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    अमित शाह ने की चर्चा की शुरुआत

    गृह मंत्री अमित शाह ने सरकार की ओर से चर्चा की शुरुआत की है। शाह पहलगाम आतंकी हमले को लेकर विपक्ष के सवालों के जवाब दे रहे हैं। चर्चा की शुरुआत में शाह ने कहा कि पहलगाम में धर्म पूछकर निर्दोष लोगों को मारा गया।

  • 11:44 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संसद पहुंचे

    दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संसद पहुंचे। आज दोपहर 12 बजे लोकसभा को संबोधित करेंगे।

  • 11:16 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    राजीव राय ने पूछा, क्या डोनाल्ड ट्रंप महाभारत के संजय हैं?

    ऑपरेशन सिंदूर पर समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय ने कहा, 'वे सवालों से भागने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने किसी सवाल का जवाब नहीं दिया और मेंढक और शेर के बारे में बात करते रहे। अगर उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप से बात नहीं की, तो क्या डोनाल्ड ट्रंप महाभारत के संजय हैं जो खुद ही सब कुछ जानते थे?'

  • 11:15 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    राहुल गांधी ने पूरे एक हफ्ते तक सदन को चलने नहीं दिया: जगदंबिका पाल

    भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विपक्ष ने, कांग्रेस पार्टी ने, राहुल गांधी ने पूरे एक हफ्ते तक सदन को चलने नहीं दिया, सदन को बाधित किया। कल चर्चा शुरू हुई, चर्चा इतनी महत्वपूर्ण थी, लेकिन उस चर्चा में भी कांग्रेस पार्टी वेल में आ गई। अगर कांग्रेस को लगता है कि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा गंभीर है तो राहुल गांधी को मौजूद रहना चाहिए था, वे चर्चा शुरू होने पर ही वहां थे, जब राजनाथ सिंह, गौरव गोगोई बोले, उसके बाद वे सदन में आए ही नहीं, रात के 1 बजे तक चर्चा चलती रही। इससे साफ है कि राहुल गांधी और उनकी पार्टी सिर्फ चर्चा में व्यवधान पैदा करना चाहते हैं।'

  • 11:13 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    हम चाहते हैं कि चर्चा जारी रहे, लेकिन...: मणिकम टैगोर

    कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सदन में चर्चा पर कहा, 'हम चाहते हैं कि चर्चा जारी रहे, लेकिन सरकार चर्चा को रोकने के लिए काम कर रही है। वे सवालों का जवाब नहीं दे रहे थे, वे बस बातें घुमा रहे थे। उन्हें कांग्रेस-पार्टी के सवाल का जवाब देना चाहिए।'

     

  • 10:48 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    राज्यसभा में बहस की शुरुआत करेंगे राजनाथ सिंह

    आज लोकसभा के साथ साथ राज्यसभा में भी ऑपरेशन सिंदूर पर हंगामे के आसार हैं। सरकार की तरफ से दोपहर करीब 2 बजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राज्यसभा में बहस की शुरुआत करेंगे, वहीं विपक्ष की तरफ से मल्लिकार्जुन खरगे मोर्चा संभालेंगे। ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार की तरफ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर और गृहमंत्री अमित शाह भी विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे। चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हस्तक्षेप कर सकते हैं। राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए 16 घंटे का समय तय किया गया है। (रिपोर्ट: मनीष प्रसाद)

  • 10:43 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    विपक्ष कुछ सुनना ही नहीं चाहता: दिनेश शर्मा

    BJP सांसद दिनेश शर्मा ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सदन में चर्चा पर कहा, 'विपक्ष पहले चर्चा की मांग करता है, इसके बावजूद हंगामा, शोरगुल करता है। ये नकारात्मक सोच वाला विपक्ष है। अगर विदेश मंत्री कुछ कह रहे हैं, रक्षा मंत्री कुछ कह रहे हैं, तो आप उस पर हंगामा करेंगे? विपक्ष कुछ सुनना ही नहीं चाहता, उनका एक छिपा हुआ एजेंडा है कि किसी तरह सदन को चलने से रोका जाए। मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री का आज का वक्तव्य पूरे विपक्ष को निरुत्तर कर देगा।'

  • 10:20 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मनीष तिवारी ने कांग्रेस हाईकमान पर उठाए सवाल

    ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में हो रही चर्चा की लिस्ट में कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी का नाम नहीं है। इसपर मनीष तिवारी ने इशारों-इशारों में कांग्रेस हाईकमान पर सवाल उठाए हैं। मनीष तिवारी ने X पर एक खबर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें ये लिखा है कि थरूर और मनीष तिवारी ने सरकार के पक्ष में बोला इसके चलते दोनों को कांग्रेस ने सदन में डिबेट से बाहर रखा। मनीष तिवारी ने अपनी पोस्ट में गाने की लाइन भी लिखी, 'है प्रीत जहां की रीत सदा, मैं गीत वहां के गाता हूं। भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं।'

  • 10:17 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'ऑपरेशन सिंदूर' पर जारी चर्चा में हिस्सा लेंगे शाह

    गृहमंत्री अमित शाह आज दोपहर 12 से 1 बजे के बीच 'ऑपरेशन सिंदूर' पर जारी चर्चा में हिस्सा लेंगे। आज ही लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी बोल सकते हैं।