A
Hindi News भारत राजनीति Parliament Session LIVE: राहुल गांधी ने एयर पॉल्यूशन पर लोकसभा में चर्चा की मांग उठाई, सरकार बोली- तैयार हैं हम
Live now

Parliament Session LIVE: राहुल गांधी ने एयर पॉल्यूशन पर लोकसभा में चर्चा की मांग उठाई, सरकार बोली- तैयार हैं हम

Parliament Session LIVE: संसद के शीतकालीन सत्र में वंदे मातरम् और SIR को लेकर तीखी बहस हुई। वहीं, अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण पर लोकसभा में चर्चा की है।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी- India TV Hindi Image Source : SANSAD TV कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

Parliament Session LIVE: संसद के शीतकालीन सत्र का आज 10वां दिन है। सदन में राहुल गांधी ने वायु प्रदूषण (Air Pollution) का मुद्दा उठाया है। लोकसभा ने शुक्रवार को पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल और 13 दिसंबर, 2001 के संसद हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। वहीं, राज्यसभा में चुनाव सुधारों, SIR और वोट चोरी जैसे मुद्दों पर गरमागरम बहस हो रही है।

 

Latest India News

Live updates : Parliament Session LIVE:

  • 2:58 PM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    एयर पॉल्यूशन से सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों परेशान- प्रियंक चौधरी

    राहुल गांधी ने पार्लियामेंट में एयर पॉल्यूशन पर चर्चा की मांग की इस पर शिवसेना (UBT) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, 'मैं इसका स्वागत करती हूं। ऐसा लगता है जैसे हम हर दिन जहरीली हवा में सांस ले रहे हैं। जब आम आदमी पार्टी सत्ता में थी तो यह BJP के लिए चर्चा का विषय हुआ करता था, लेकिन सरकार बनने के बाद भी इस पर कोई चर्चा नहीं हो रही है। इस पर पूरी चर्चा होनी चाहिए। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों इससे परेशान हैं। इस पर राजनीति करने के बजाय हमें इसका हल निकालना चाहिए।'

  • 1:46 PM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    एयर पॉल्यूशन पर चर्चा के लिए हर कोई सहमत- प्रियंका गांधी

    लोकसभा में राहुल गांधी ने संसद में एयर पॉल्यूशन पर चर्चा की मांग की है। इस पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, 'मैं पूरी तरह सहमत हूं और मुझे लगता है कि हर कोई सहमत है। सरकार ने भी कहा कि हम सभी को इस पर चर्चा करनी चाहिए और एक एक्शन प्लान बनाना चाहिए। यह हर साल बढ़ रहा है। हम बाकी सभी टॉपिक पर चर्चा करते हैं, इसलिए इस पर भी चर्चा होनी चाहिए और इससे कुछ ठोस नतीजा निकलना चाहिए। अगर सरकार एक अच्छा एक्शन प्लान बनाती है और उसे आगे बढ़ाती है, तो यह बहुत अच्छा होगा।'

  • 12:50 PM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    वायु प्रदूषण पर चर्चा के लिए तैयार है सरकार

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली समेत कई प्रमुख शहरों के वायु प्रदूषण (Air Pollution) की चपेट में आने का विषय शुक्रवार को लोकसभा में उठाया और कहा कि सरकार को संसद में विस्तृत चर्चा कराने के साथ इस समस्या से निपटने के लिए एक योजना सामने रखनी चाहिए। इस पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा कि यह विषय कार्य मंत्रणा समिति (BAC) की बैठक में उठा था और सरकार इस पर चर्चा के लिए तैयार है।

  • 12:46 PM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    पीएम मोदी हर शहर के लिए बनाएं एक प्लान- राहुल गांधी

    वायु प्रदूषण पर चर्चा की मांग करते हुए लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा, 'हमें कोशिश करनी चाहिए कि यह ऐसी चर्चा न हो जिसमें हम आपको गाली दें, और आप हमें गाली दें। मुझे लगता है कि हमें इसे ऐसी चर्चा करनी चाहिए, जिसमें हम हिस्सा लें, हम देश को दिखाएं कि इस बुनियादी मुद्दे पर सहमति है और इस मुद्दे को हल करने के लिए सबसे अच्छे दिमाग लगाए जाएंगे। मुझे लगता है कि यह अच्छा होगा अगर हम इस पर डिटेल में चर्चा करें और फिर पीएम मोदी हर शहर के लिए एक प्लान बनाएं कि अगले पांच या दस सालों में शायद हम समस्या का समाधान न कर पाएं, लेकिन हम समस्या का हल कैसे निकालेंगे और अपने लोगों की जिंदगी आसान कैसे बनाएंगे।'

     

  • 12:39 PM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    वायु प्रदूषण पर संसद में की जाए चर्चा- राहुल गांधी

    लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का मुद्दा उठाया है। राहुल सांसद ने लोकसभा में कहा, 'यह जरूरी है कि सरकार हमारे शहरों में एयर पॉल्यूशन से छुटकारा पाने के लिए एक प्लान बनाए। हम ऐसा प्लान बनाने में सरकार के साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं। आजकल ऐसे ज़्यादा मुद्दे नहीं हैं जिन पर सरकार और पूरा विपक्ष सहमत हो सके। मुझे लगता है कि सरकार को पार्लियामेंट में इस पर चर्चा करनी चाहिए।'

  • 12:37 PM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    यूपी के एनडीए सांसदों से मिले पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी के एनडीए सांसदों से मिले हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कामों को तकनीकी के जरिए जनता तक पहुंचाने की सलाह दी है। पीएम मोदी ने सांसदों को सोशल मीडिया पर और अधिक सक्रिय रहने तथा जनसमर्थन मजबूत करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा, 'ये मजदूर आपके पीछे खड़ा है, आप बस काम करिए।' प्रधानमंत्री ने कांग्रेस का उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस केवल वादे करती है और चुनाव नजदीक आते ही काम करने का दिखावा शुरू कर देती है। इसके विपरीत, हम लगातार काम करते हैं, लेकिन हमारी योजनाओं और उपलब्धियों का जनता तक पर्याप्त प्रचार नहीं हो पाता है।'

  • 12:34 PM (IST) Posted by Dhyanendra Chauhan

    अनुराग ठाकुर ने उठाया संसद परिसर में ई-सिगरेट का मुद्दा

    भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से लोकसभा के चैंबर के अंदर ई-सिगरेट इस्तेमाल करके पार्लियामेंट्री नियमों और कानूनी कानूनों के उल्लंघन के बारे में शिकायत की है। अनुराग ठाकुर ने कहा, 'ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद को सदन में बैठे हुए खुलेआम इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट इस्तेमाल करते देखा गया। भारतीय लोकतंत्र के पवित्र स्थान, लोकसभा चैंबर के अंदर एक बैन चीज और एक प्रतिबंधित डिवाइस का खुलेआम इस्तेमाल न केवल पार्लियामेंट्री मर्यादा और अनुशासन का खुला उल्लंघन है, बल्कि इसी सदन द्वारा बनाए गए कानूनों के तहत एक कॉग्निजेबल अपराध भी है।'