A
Hindi News भारत राजनीति 'कांग्रेस के रुख का कभी..., ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अपने बयान पर रहूंगा अडिग,' शशि थरूर का बड़ा बयान

'कांग्रेस के रुख का कभी..., ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अपने बयान पर रहूंगा अडिग,' शशि थरूर का बड़ा बयान

कांग्रेस सांसद शशि थरूर कई मोकों पर अपनी ही पार्टी से अलग-थलग नजर आ रहे हैं। शशि थरूर ने कई ऐसे बयान भी दिए, जो उनकी पार्टी लाइन से हटकर रहे हैं।

कांग्रेस नेता शशि थरूर- India TV Hindi Image Source : PTI कांग्रेस नेता शशि थरूर

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने शनिवार को किसी भी मुद्दे पर पार्टी लाइन के खिलाफ जाने के किसी भी दावे को खारिज किया है। शशि थरूर ने कहा कि उन्होंने संसद में कांग्रेस के किसी भी रुख का कभी उल्लंघन नहीं किया है। उन्होंने कहा कि सिद्धांतों पर सार्वजनिक असहमति का केवल एक ही उदाहरण है, जो पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई प्रतिक्रिया के बाद हुआ था, जिसके लिए वह माफी मांगने को तैयार नहीं हैं। 

जानिए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर शशि थरूर का रुख

थरूर ने कहा, 'आतंकवादी हमले के बाद, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। तब कांग्रेस नेता ने कहा था कि इस कृत्य को 'बिना सजा के नहीं छोड़ा जा सकता, इसका कड़ा जवाब देना होगा।' मैंने संसद में कांग्रेस के किसी भी रुख का कभी उल्लंघन नहीं किया है। एकमात्र मुद्दा जिस पर सैद्धांतिक रूप से सार्वजनिक असहमति रही है, वह ऑपरेशन सिंदूर को लेकर है, जिस पर मैंने बहुत कड़ा रुख अपनाया था और मैं उस पर कोई खेद नहीं व्यक्त करता।' 

शशि थरूर को किया गया इग्नोर

थरूर की ये टिप्पणियां 19 जनवरी को कोच्चि में आयोजित एक पार्टी कार्यक्रम में पार्टी नेताओं, विशेषकर राहुल गांधी द्वारा नजरअंदाज किए जाने की अटकलों के बीच आई हैं। थरूर उस 'महापंचायत' कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जहां राहुल गांधी भी मौजूद रहे। हालांकि, जब राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल के साथ मंच पर आए, तो कई पार्टी नेताओं का सीधे अभिवादन किया गया, लेकिन थरूर को सीधे अभिवादन नहीं किया गया। 

कठोर प्रहार करो

पार्टी के अन्य नेताओं के साथ सार्वजनिक मतभेदों को जन्म देने वाले अपने रुख का विस्तार से वर्णन करते हुए थरूर ने कहा, 'पहलगम की घटना के बाद, मैंने एक पर्यवेक्षक और टिप्पणीकार के रूप में इंडियन एक्सप्रेस में एक लेख लिखा था, जिसका शीर्षक मैंने 'पहलगम के बाद' रखा था, लेकिन उन्होंने उसे 'कठोर प्रहार करो, समझदारी से प्रहार करो' शीर्षक दिया। मैंने उस लेख में कहा था - इसे बिना दंड के नहीं छोड़ा जा सकता; इसका कड़ा जवाब देना होगा।'

कांग्रेस कमेटी की बैठक में नहीं लिया था भाग

कोच्चि में हुए कार्यक्रम के बाद, यह खबर आई थी कि थरूर ने केरल साहित्य महोत्सव में अपनी पूर्व निर्धारित व्यस्तता के कारण कांग्रेस कमेटी की बैठक में भाग नहीं लिया था। हालांकि, खबरों के मुताबिक, थरूर ने तिरुवनंतपुरम में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भाग लिया, जहां पीएम मोदी ने कई भारत ट्रेनों का उद्घाटन किया। 

थरूर की नाराजगी का खंडन

(AICC) बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल, राहुल गांधी, जयराम रमेश, दीपा दासमुंशी, मीरा कुमार और दिल्ली सहित कई पार्टी नेताओं ने भाग लिया। 
कांग्रेस नेताओं ने नेतृत्व और थरूर के बीच किसी भी तरह की नाराजगी के दावों का खंडन करते हुए कहा कि उन्होंने पहले ही उन्हें अपनी प्रतिबद्धताओं के बारे में सूचित कर दिया था। 

थरूर कांग्रेस पार्टी से बहुत खुश- दीपा दासमुंशी

एआईसीसी महासचिव दीपा दासमुंशी ने कहा, 'यह पार्टी और हमारे लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए वह अपनी किताब का विमोचन कर रहे हैं, इसीलिए उन्होंने हमें संदेश भेजा। पार्टी उनकी प्राथमिकता है, वह अभी राहुल गांधी के साथ एक कार्यक्रम में थे।' जब उनसे पूछा गया कि क्या थरूर कांग्रेस नेतृत्व से 'नाराज' हैं, तो उन्होंने कहा, 'नहीं, नहीं, ऐसा कुछ नहीं है। थरूर कांग्रेस पार्टी और केंद्रीय नेतृत्व से बहुत खुश हैं। इस मामले में कोई मतभेद नहीं है।' 

बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे शशि थरूर

थरूर ऑपरेशन सिंदूर के तहत गठित बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल का भी हिस्सा थे, जो पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत का रुख सामने रखने के लिए विभिन्न देशों में गया था। उस समय, थरूर को उनके पार्टी नेताओं द्वारा प्रतिनिधिमंडल के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा था, क्योंकि राहुल गांधी, जयराम रमेश, खरगे और अन्य प्रमुख नेताओं को इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित नहीं किया गया था। (इनपुट-ANI)

Latest India News