A
Hindi News भारत राजनीति 'ये विकसित भारत के भविष्य का बजट है, देश के गरीब पीएम मोदी के मित्र हैं', जानें और क्या बोलीं स्मृति ईरानी

'ये विकसित भारत के भविष्य का बजट है, देश के गरीब पीएम मोदी के मित्र हैं', जानें और क्या बोलीं स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पेश हुए बजट को विकसित भारत के भविष्य का बजट बताया है। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी को गरीबों का मित्र बताया और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम पर निशाना साधा।

Smriti Irani- India TV Hindi Image Source : INDIA TV स्मृति ईरानी ने इंडिया टीवी से खास बातचीत की

नई दिल्ली: देश का बजट पेश होने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इसे विकसित भारत के भविष्य का बजट बताया है। उन्होंने कहा, 'भारत के गरीब मोदीजी के मित्र हैं। डिफेंस का सबसे ज्यादा एलोकेशन आज के बजट में हर हिंदुस्तानी को प्रफुल्लित कर रहा है। ये बजट आर्टिफिशियल इंटेलीजेंट का बजट है। 150 से ज्यादा नर्सिंग कॉलेज की स्थापना भी देश को आगे ले जाने की दिशा में बड़ा कदम है।' 

स्मृति ने राहुल गांधी के सवालों को लेकर कहा, 'मुझे लगता है कि उन्होंने मित्र को लेकर बोला है तो आज मित्र कौन है। 80 करोड़ हिंदुस्तानियों को मुफ्त अनाज देना, 2 लाख करोड़ का खर्चा करना, मोदी सरकार के मित्र तो देश के गरीब हैं। 11 करोड़ से ज्यादा किसानों के बैंक खाते में 2 लाख करोड़ से ज्यादा का पैसा मोदी सरकार ने किसान सम्मान निधि के माध्यम से पहुंचाया तो वो मित्र काल का मित्र कौन है। देश का किसान मोदी का मित्र है।'

उन्होंने कहा कि आज जब पीएम आवास योजना में 66 फीसदी का इजाफा होता है तो वो गरीब कौन है जिसके अब तक 3 करोड़ घर बन चुके हैं। वो गरीब वो है जो आज मोदी का मित्र है। उन्होंने कहा कि देश और दुनिया जानती है कि भारत का समर्थन मोदी के लिए है। 

पी चिदंबरम पर क्या बोलीं स्मृति ईरानी?

पी चिदंबरम पर निशाना साधते हुए स्मृति ईरानी ने कहा, 'जब वो (चिदंबरम) वित्त मंत्री थे तो उन्होंने किसानों के खाते में एक भी रुपया जमा नहीं किया। मोदी सरकार ने 2 लाख करोड़ से ज्यादा रुपया 11 करोड़ किसानों के बैंक खाते में जमा किया। अगर आपको तुलना ही करनी है तो थोड़े आंकड़े तो मैं ही बता चुकी हूं।'

सीएम केजरीवाल को लेकर क्या कहा?

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बजट की जो आलोचना की, उस पर स्मृति ईरानी ने कहा कि उन्होंने बहुत सूक्ष्म दृष्टि और विपक्ष की दृष्टि से इसे देखा है, इसलिए उनसे सराहना की अपेक्षा नहीं है। 

ये भी पढ़ें-

वित्तमंत्री के ऐलान से बिगड़ा शादी का बजट, सोना एक झटके में हो गया इतना महंगा

निर्मला सीतारमण के 86 मिनट के बजट भाषण में PM मोदी ने 124 बार थपथपाई मेज

Latest India News