A
Hindi News भारत राजनीति जमीयत चीफ अरशद मदनी के बयान पर हंगामा, गिरिराज बोले- 'भारत में जो मुस्लिम हैं, उन सबका डीएनए हिंदू'

जमीयत चीफ अरशद मदनी के बयान पर हंगामा, गिरिराज बोले- 'भारत में जो मुस्लिम हैं, उन सबका डीएनए हिंदू'

गिरिराज सिंह ने कहा है कि मुस्लिम धर्म का मात्र 1400 साल का इतिहास है, इससे पुराना तो ईसाई धर्म है। भारत में जो मुस्लिम उन सबका डीएनए हिंदू है, वो हमारे परिवार के लोग हैं। सबसे पुराना सनातन धर्म है, सनातन धर्म का न आदि न अंत है।

Giriraj Singh- India TV Hindi Image Source : FILE गिरिराज सिंह

नई दिल्ली: जमीयत चीफ अरशद मदनी के बयान पर हंगामा हो गया है। उनके बयान के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बयान सामने आया है। गिरिराज सिंह ने कहा, 'भारत में जो मुस्लिम हैं, उन सबका डीएनए हिंदू है..वो हमारे परिवार के लोग हैं। कल धर्म पर दो कार्यक्रम हुए, एक आर्य समाज का जिसमें पीएम मोदी ने धर्म की कितनी अच्छी व्याख्या की, सबका साथ की लाइन पर लेकिन दूसरे कार्यक्रम में माहौल बिगाड़ने वाला बयान दिया गया।'

गिरिराज ने कहा, 'एक धर्मगुरु ने नाराजगी दी, मंच पर मौजूद सभी लोगों को नाराजगी जताना चाहिए था। मुस्लिम धर्म का मात्र 1400 साल का इतिहास, इससे पुराना तो ईसाई धर्म है। भारत में जो मुस्लिम उन सबका डीएनए हिंदू है, वो हमारे परिवार के लोग हैं।'

सबसे पुराना सनातन धर्म है: गिरिराज 

गिरिराज ने कहा, 'सबसे पुराना सनातन धर्म है, सनातन धर्म का न आदि न अंत है। तलवार के दम पर डराकर धर्म बदले गए। मुगलों में खिलजी जैसे जितने शासक हुए, सबने अत्याचार करते हुए लोगों का धर्म परिवर्तन कराया। ऐसे लोग घरवापसी चाहते हैं तो बिल्कुल स्वागत है।'

गिरिराज ने ये भी कहा, 'संविधान के हिसाब से क्यों नहीं चलते, ये पहनावे पर दबाव क्यों? कौन क्या पहने, क्या नहीं ये सब संविधान के अधिकार से चलना चाहिए।'

ये भी पढ़ें- 

झारखंड: कांग्रेस ने की बड़ी कार्रवाई, राज्य के महासचिव समेत 4 नेताओं को पार्टी से सस्पेंड किया, ये है वजह

Exclusive: 'मनु ने सबसे पहले ॐ को पूजा, हम उसी को पूजते हैं', जानें जमीयत चीफ अरशद मदनी ने और क्या कहा

Latest India News