A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश AIMIM प्रमुख ओवैसी ने कराया कोरोना टेस्ट, रिजल्ट निगेटिव

AIMIM प्रमुख ओवैसी ने कराया कोरोना टेस्ट, रिजल्ट निगेटिव

उन्होंने कहा कि आरटी-पीसीआर परीक्षण का परिणाम 30 घंटे के बाद पता चलेगा। ओवैसी ने लोगों से अपील की कि वे संकोच न करें बल्कि अपना टेस्ट करवाएं।

AIMIM president Asaduddin Owaisi coronavirus test । AIMIM प्रमुख ओवैसी ने कराया कोरोना टेस्ट, रिजल्- India TV Hindi Image Source : FILE AIMIM president Asaduddin Owaisi

हैदाराबाद. AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को कहा कि उन्हें COVID -19 के लिए अपने एंटीजन और RT-PCR टेस्ट करवाए गए और उनके एंटीजन टेस्ट का परिणाम नकारात्मक था। उन्होंने कहा कि आरटी-पीसीआर परीक्षण का परिणाम 30 घंटे के बाद पता चलेगा। ओवैसी ने लोगों से अपील की कि वे संकोच न करें बल्कि अपना टेस्ट करवाएं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हैदराबाद के दक्षिण में 30-विषम केंद्र हैं जहां antigen testing किया जा रहा है, मैं आप सभी को प्रोत्साहित करता हूं कि आप संकोच न करें और टेस्ट करवाएं। 

Latest Uttar Pradesh News