A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव ने कहा, जिला पंचायत अध्यक्षों की कुर्सी हथियाने के लिए सत्ता का दुरुपयोग कर रही है बीजेपी

अखिलेश यादव ने कहा, जिला पंचायत अध्यक्षों की कुर्सी हथियाने के लिए सत्ता का दुरुपयोग कर रही है बीजेपी

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोला है।

Akhilesh Yadav, Akhilesh Yadav BJP, Akhilesh Yadav Zila Panchayat, Zila Panchayat Chief- India TV Hindi Image Source : PTI अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जिला पंचायत अध्यक्षों और ब्लॉक प्रमुखों की कुर्सी हथियाने के लिए सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया है।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने बीजेपी पर भय और लालच दिखाकर जिला पंचायत अध्यक्षों और ब्लॉक प्रमुखों की कुर्सी हथियाने के लिए सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि जनता ने पंचायत चुनाव में उसे हरा दिया तो अब वह धांधली से अपनी खोई गरिमा हासिल करना चाहती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी हर जिले में फर्जी मुकदमे दर्ज करवाकर सपा के प्रत्याशियों को धमका रही है।

अखिलेश ने बुधवार को एक बयान में आरोप लगाया, ‘बीजेपी जनता और लोकतंत्र का अपमान करने पर तुली है। जनता ने पंचायत चुनाव में बीजेपी को हरा दिया तो अब वह धांधली से अपनी खोई गरिमा हासिल करना चाहती है। भय और लालच दिखाकर ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्षों की कुर्सी हथियाने का ख्वाब देख रही बीजेपी सत्ता का दुरुपयोग करने पर लगी हुई है।’ उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि बीजेपी हर जिले में प्रशासन के जरिए सपा के प्रत्याशियों पर फर्जी मुकदमे दर्ज करवाकर उन्हें डरा धमका रही है।

अखिलेश ने इस मामले में राज्यपाल से हस्तक्षेप का आग्रह करते हुए कहा कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भी स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए हस्तक्षेप करते हुए समुचित निर्देश देने चाहिए। अखिलेश ने कहा कि सत्ता की भूख के चलते बीजेपी पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों के माध्यम से भी क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्यों पर प्रलोभन एवं आंतक के जरिए बीजेपी के पक्ष में मतदान के लिए दबाव डाल रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेतृत्व में सत्ता का गुरूर छाया है, विपक्ष के प्रति द्वेषभाव है और अहंकार सिर पर चढ़कर बोल रहा है, मगर उसे यह समझना चाहिए कि लोकतंत्र में गरिमा जनादेश का सम्मान करने में होती है उसके साथ धोखाधड़ी करने में नहीं।

Latest Uttar Pradesh News