A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश यौन उत्पीड़न के आरोपों से परेशान एक निजी IT कंपनी के AVP ने दी जान, लिखा ‘मैं बेगुनाह हूं’

यौन उत्पीड़न के आरोपों से परेशान एक निजी IT कंपनी के AVP ने दी जान, लिखा ‘मैं बेगुनाह हूं’

एक निजी आईटी कंपनी के असिस्टैंट वाइस प्रेसिडेंट ने यौन शोषण के आरोपों के बाद जान दे दी।

Swaroop Raj was suspended after women colleagues at his office had accused him of sexual harassment.- India TV Hindi Swaroop Raj, who worked as assistant vice-president, was suspended after women colleagues at his office had accused him of sexual harassment.

नई दिल्ली: एक निजी आईटी कंपनी के असिस्टैंट वाइस प्रेसिडेंट ने यौन शोषण के आरोपों के बाद जान दे दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के पास स्थित पैरामाउंट सोसायटी में रहने वाले स्वरूप राज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। स्वरूप को उनकी कंपनी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद जांच पूरी होने तक के लिए सस्पेंड कर दिया था। पुलिस को मौके से सूसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें स्वरूप ने खुद को निर्दोष बताया है।

स्वरूप इस कंपनी में 2007 से काम करते थे, और उनकी पत्नी भी यहीं काम करती थीं। 2 साल पहले ही उनकी शादी हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पत्नी के नाम लिखे इस सूसाइड नोट में स्वरूप ने लिखा है कि उनके ऊपर लगाए गए आरोप झूठे हैं। उन्होंने लिखा है कि यदि जांच में उन्हें निर्दोष भी घोषित कर दिया गया तो इस आरोप की वजह से लोग हमेशा उन्हें शक की नजर से देखेंगे, ऐसे में वह दोबारा कंपनी कैसे जाएंगे। स्वरूप के ऊपर उनकी कंपनी में काम करने वाली 2 महिला कर्मचारियों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। 

इसके बाद कंपनी ने उन्हें मामले की जांच पूरी होने तक के लिए निलंबित कर दिया था और उनका लैपटॉप भी वापस ले लिया था। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद से वह मानसिक तौर पर काफी परेशान रहने लगे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार को स्वरूप ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी ने घर पहुंचकर देखा कि वह पंखे से लटके हुए हैं, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जरूरी कार्रवाई करके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

वीडियो: नोएडा की आईटी फर्म के टॉप एग्जीक्यूटिव ने की आत्महत्या

Latest Uttar Pradesh News