A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश Coronavirus Updates: यूपी के लखीमपुर में फांसी पर लटका मिला क्वारंटाइन से भागा मजदूर

Coronavirus Updates: यूपी के लखीमपुर में फांसी पर लटका मिला क्वारंटाइन से भागा मजदूर

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में रह रहे अपने परिवार से मिलने के लिए 23 साल का एक प्रवासी मजदूर पहले तो क्वारंटाइन केन्द्र से भाग गया और फिर यह पता चलने पर कि पुलिस उसे तलाश रही है, उसने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली।

Coronavirus Updates, Coronavirus suicide, Coronavirus suicide Uttar Pradesh, Coronavirus in UP- India TV Hindi पुलिस उसे खोजते हुए गांव पहुंची, तो वह भाग निकला और बाद में उसे फांसी पर लटका पाया गया। PTI Representational

बरेली: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में रह रहे अपने परिवार से मिलने के लिए 23 साल का एक प्रवासी मजदूर पहले तो क्वारंटाइन केन्द्र से भाग गया और फिर यह पता चलने पर कि पुलिस उसे तलाश रही है, उसने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। पीड़ित 6 भाई-बहनों में सबसे छोटा था और 28 मार्च से गांव के बाहरी इलाके में बने एक स्कूल में क्वारैंटाइन में था। पुलिस के मुताबिक, वह अपने परिवार से मिलने के लिए 2 बार क्वारंटाइन सेंटर से भाग गया था, लेकिन दोनों बार अधिकारियों ने उसे ढूंढ निकाला था और उसे वापस केंद्र में ले आए थे।

मंगलवार को क्वारंटाइन से भागा था युवक
पुलिस ने बताया कि वह मंगलवार दोपहर फिर से भाग गया था और अपने परिवार से मिलने के लिए गांव गया था। जब उसे पता चला कि पुलिस उसे तलाश रही है, तो वह अपने घर से भाग गया और बाद में उसका शव गांव के बाहरी इलाके में लटका हुआ मिला। पुलिस ने बताया कि शव को ऑटोप्सी के लिए भेज दिया गया है और जिला प्रशासन शोक संतप्त परिवार को मुआवजा प्रदान करेगा। मितौली के SDM दिग्विजय सिंह ने कहा कि पीड़ित को सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए क्वारंटाइन में रखा गया था। हमने उसे यह भी बताया था कि उसके परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उसका अलग रहना एक एहतियाती उपाय है। 

परिवार से मिलने कैंप से भागा, फांसी पर लटका मिला
इसके बाद भी पीड़ित अपने परिवार से मिलने के लिए कैंप से भाग गया। जब पुलिस उसे खोजते हुए गांव पहुंची, तो वह भाग निकला और बाद में उसे फांसी पर लटका पाया गया। मैगलगंज पुलिस स्टेशन के एसएचओ चंद्रकांत सिंह ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि पीड़ित क्वारंटाइन रहने को लेकर बहुत ज्यादा डर गया और उसने इतना बड़ा कदम उठाया। जबकि अधिकारियों ने उसे बार-बार यह समझाने की कोशिश की उसका अलग रहना केवल एक एहतियाती उपाय है। अधिकारियों ने उसे केंद्र में उचित भोजन और अन्य आवश्यक सुविधाएं-चीजें प्रदान कीं। हम मामले की जांच कर रहे हैं और इससे मिलने वाले निष्कर्षों के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा।’

उत्तर प्रदेश में कोरोना से संबंधित पांचवीं आत्महत्या
उत्तर प्रदेश में कोरोना से संबंधित यह पांचवीं आत्महत्या है। मंगलवार को बुखार और सर्दी से पीड़ित एक किसान ने ‘अपने पूरे गांव को कोरोना वायरस से संक्रमित होने से बचाने’ के लिए आत्महत्या कर ली थी। यह घटना मथुरा में हुई थी। इससे पहले 24 मार्च को बुखार और खांसी से पीड़ित एक युवक ने कानपुर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली क्योंकि उसे डर था कि वह कोरोना वायरस से पीड़ित है। पिछले महीने, 2 अलग-अलग घटनाओं में, हापुड़ और बरेली में 2 युवाओं ने आत्महत्या कर ली थी क्योंकि उन्हें यह लग रहा था कि वे इस वायरस से पीड़ित थे। (IANS)

Latest Uttar Pradesh News