A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश कानपुर: जहरीली शराब पीने से रिटायर्ड दरोगा समेत 10 लोगों की मौत

कानपुर: जहरीली शराब पीने से रिटायर्ड दरोगा समेत 10 लोगों की मौत

मृतकों के परिजनों ने पुलिस को बताया कि इन सभी लोगों ने शराब के सरकारी ठेके से शराब लेकर पी थी।

<p>तस्वीर का इस्तेमाल...- India TV Hindi तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीक के तौर पर किया गया है।

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के सचेंडी थानाक्षेत्र के अलग - अलग गांवों में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से दस लोगों की मौत हो गयी है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से बीमार हो गये। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि यह घटना आज सुबह हुई। राजेन्द्र कुमार (48) और रतनेश शुक्ला (51) नाम के दो व्यक्ति अपने - अपने आवास पर मृत पाये गये।

उन्होंने बताया कि 12 लोगों को उनकी तबियत बिगड़ने पर विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया। सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर जगजीवन राम (62) और उमेश (30) नाम के व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गयी । सिंह ने बताया कि मृतकों के परिजनों ने पुलिस को बताया कि इन सभी लोगों ने शराब के सरकारी ठेके से शराब लेकर पी थी। वहीं, डाक्टरों ने बताया कि जहरीली शराब पीने की वजह से ये मौतें हुई हैं। कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अखिलेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है । राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो - दो लाख रूपये और गंभीर रूप से बीमार लोगों के लिए 50 - 50 हजार रूपये देने का ऐलान किया है। 

Latest Uttar Pradesh News