A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश ज्ञानवापी मस्जिद: फैसले पर रोक के लिए हाईकोर्ट पहुंचा सुन्नी वक्फ बोर्ड

ज्ञानवापी मस्जिद: फैसले पर रोक के लिए हाईकोर्ट पहुंचा सुन्नी वक्फ बोर्ड

उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा पुरातत्व सर्वेक्षण कराए जाने के जिला अदालत फैसले के खिलाफ, मंगलवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की।

ज्ञानवापी मस्जिद: फैसले पर रोक के लिए उच्च न्यायालय पहुंचा उप्र सुन्नी वक्फ बोर्ड- India TV Hindi Image Source : FILE ज्ञानवापी मस्जिद: फैसले पर रोक के लिए उच्च न्यायालय पहुंचा उप्र सुन्नी वक्फ बोर्ड

 प्रयागराज: उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा पुरातत्व सर्वेक्षण कराए जाने के जिला अदालत फैसले के खिलाफ, मंगलवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की। उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के स्थायी अधिवक्ता पुनीत कुमार गुप्ता ने पीटीआई भाषा को बताया, ‘‘हमने निचली अदालत के फैसले के खिलाफ इलाहाबाद उच्च न्यायालय का आज रुख किया और एक याचिका दायर की।’’

उन्होंने सवाल उठाया, ‘‘चूंकि इस मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया ने 15 मार्च, 2021 को निर्णय सुरक्षित रख लिया था, ऐसे में निचली अदालत कैसे इस मसले पर सुनवाई कर आदेश पारित कर सकती है ?’’ उल्लेखनीय है कि वाराणसी की एक स्थानीय अदालत ने गत आठ अप्रैल को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को मस्जिद के संपूर्ण परिसर का पुरातत्व सर्वेक्षण करने की अनुमति दी थी। 

इनपुट-भाषा

 

Latest Uttar Pradesh News