A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश लखनऊ के ड्रैगन मॉल को गिराने का काम फिर शुरू, भूमाफिया ने अवैध तरीके से बनाया था

लखनऊ के ड्रैगन मॉल को गिराने का काम फिर शुरू, भूमाफिया ने अवैध तरीके से बनाया था

आरोप है कि ड्रैगन मॉल का निर्माण अवैध था, जिस जगह पर यह मॉल बना हुआ है वहां पर दो मंजिला आवासीय उपयोग का नक्शा स्वीकृत करा मौके पर बेसमेंट व चार मंजिला मॉल बना लिया गया था।

<p>लखनऊ के ड्रैगन मॉल को...- India TV Hindi Image Source : INDIA TV लखनऊ के ड्रैगन मॉल को गिराने का काम लखनऊ विकास प्राधिकरण ने फिर से शुरू कर दिया है

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बने ड्रैगन मॉल को गिराने का काम फिर से शुरू हो गया है। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने मॉल को गिराना शुरू किया है, पहले नवंबर में इसे गिराने का काम चलाया गया था लेकिन उच्च न्यायालय के स्टे के बाद काम रोक दिया गया था। अब न्यायालय ने स्टे हटा दिया है इसलिए लखनऊ विकास प्राधिकरण ने ड्रैगन मॉल को फिर से गिराना शुरू कर दिया है। लखणऊ विकास प्राधिकणन का कहना है कि मॉल को भूमाफिया ने अवैध तरीके से बनाया था। लखनऊ के लालबाग के डॉ सुजा रोड पर यह मॉल बना हुआ है। 

आरोप है कि ड्रैगन मॉल का निर्माण अवैध था, जिस जगह पर यह मॉल बना हुआ है वहां पर दो मंजिला आवासीय उपयोग का नक्शा स्वीकृत करा मौके पर बेसमेंट व चार मंजिला मॉल बना लिया गया था। 

लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि शहर विकास प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में माफियाओं के अवैध कब्जे या निर्माण हैं और ऐसे निर्माणों पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसी कार्रवाई के अंतर्गत लालबाग में एक ड्रैगन मॉल था जो एक आवासीय परिसर में गलत जमीन पर बनाया गया था गैर कानूनी तरीके से 6 मिंजिला इमारत खड़ी की गई थी। अभिषेक प्रकाश ने बताया कि ड्रैगन मॉल को गिराने से पहले नोटिस दिया गया था और अबर पूरी प्रक्रिया के पालन के बाद इसे गिराने का काम किया जा रहा है।

आने वाले दिनों में लखनऊ में और भी अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है, लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि ऐसे लोगों को सूचिबद्ध किया जा रहा है जिन लोगों के द्वारा जमीनों पर अवैध कब्जा या अवैध बिल्डिंग बनाई जा रही है, ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी होती रहेगी। 


 

Latest Uttar Pradesh News