A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश 'जय श्री राम' का नारा लगाने की बात कह कर रिक्शा चालक की पिटाई, मुकदमा दर्ज

'जय श्री राम' का नारा लगाने की बात कह कर रिक्शा चालक की पिटाई, मुकदमा दर्ज

साउथ कानपुर की डीसीपी रवीना त्यागी ने बताया कि थाना बर्रा क्षेत्र में रामगोपाल चौराहे के पास कच्ची बस्ती की एक घटना का वीडियो प्रकाश में आया जिसमें एक व्यक्ति के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं। पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज़ किया है। अग्रिम क़ानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Raveena Tyagi, DCP Kanpur South - India TV Hindi Image Source : ANI Raveena Tyagi, DCP Kanpur South 

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में जबरन 'जय श्री राम' का नारा लगवाते हुए एक मुस्लिम रिक्शा चालक की कुछ लोगों द्वारा कथित पिटाई के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस घटना के वीडियो में कुछ लोग एक मुस्लिम रिक्शा चालक की पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं और इस दौरान वे उससे कथित रूप से 'जय श्री राम' का नारा लगाने को कह रहे हैं। 

वीडियो में रिक्शा चालक की बच्ची हमलावरों के आगे अपने पिता को छोड़ देने की मिन्नतें करती गिड़गिड़ाती नजर आ रही है, बाद में कुछ पुलिसकर्मी उस रिक्शा के चालक को अपनी जीप से ले जाते नजर आ रहे हैं। फुटेज में यह भी दिखाया गया है कि पुलिस की मौजूदगी में भी हमलावर रिक्शा चालक को पीट रहे हैं। कानपुर की पुलिस उपाधीक्षक (दक्षिणी) रवीना त्यागी ने बताया कि यह घटना बुधवार को कानपुर के बर्रा इलाके में रामगोपाल क्रॉसिंग के पास कच्ची बस्ती में घटित हुई है। 

साउथ कानपुर की डीसीपी रवीना त्यागी ने बताया कि थाना बर्रा क्षेत्र में रामगोपाल चौराहे के पास कच्ची बस्ती की एक घटना का वीडियो प्रकाश में आया जिसमें एक व्यक्ति के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं। पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज़ किया है। अग्रिम क़ानूनी कार्रवाई की जा रही है।

त्यागी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही की जा रही है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में शामिल किसी भी संगठन या व्यक्ति का नाम नहीं लिया है। वारदात के शिकार हुए ई-रिक्शा चालक ने बताया कि बुधवार अपराह्न करीब तीन बजे कुछ लोग गाली-गलौज करते हुए उसे मारने पीटने लगे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने हमलावरों के चंगुल से उसे बचाया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक पीड़ित ई-रिक्शा चालक के एक रिश्तेदार का उसके बहुसंख्यक पड़ोसियों के खिलाफ जमीन को लेकर मुकदमा चल रहा है और पिछली जुलाई में इस मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

Latest Uttar Pradesh News