A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश कोरोना फ्री हुआ नोएडा! सोमवार को कोई नया केस नहीं मिला

कोरोना फ्री हुआ नोएडा! सोमवार को कोई नया केस नहीं मिला

जनपद गौतम बुद्ध नगर में सोमवार शाम तक कोरोना वायरस का एक भी नया मामला सामने नहीं आया जबकि दो मरीज स्वस्थ हुए।

कोरोना फ्री हुआ नोएडा! सोमवार को कोई नया केस नहीं मिला- India TV Hindi Image Source : PTI कोरोना फ्री हुआ नोएडा! सोमवार को कोई नया केस नहीं मिला

नोएडा (उत्तर प्रदेश): जनपद गौतम बुद्ध नगर में सोमवार शाम तक कोरोना वायरस का एक भी नया मामला सामने नहीं आया जबकि दो मरीज स्वस्थ हुए। जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि जनपद में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 63,211 हो गई है जिनमें से 33 का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक 62,712 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 466 मरीजों की मौत हुई है। पिछले माह 16 जुलाई को भी एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला था। प्रतिदिन करीब 4000 जांच की जा रही हैं।

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 25 नए मामले

उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 से कोई ताजा मौत नहीं हुई लेकिन 25 नये मरीज सामने आये। सोमवार को जारी सरकारी बयान के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्‍य में किसी मरीज की मौत नहीं होने से कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्‍या 22,763 बनी हुई है। हालांकि, कोरोना के 25 नए मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 17,08,500 हो गया है।

बयान के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 42 मरीजों को संक्रमण से मुक्ति मिली जिसके साथ ही राज्य में अब तक 16,85,091 मरीज ठीक हो चुके हैं। फिलहाल राज्य में उपचाराधीन मरीज 646 हैं। राज्य सरकार ने जारी बयान में कहा कि कोविड-19 के ताजा 25 मामलों में से छह मामले लखनऊ के, तीन आगरा के और दो वाराणसी के हैं।

बयान में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में राज्य में 2.38 लाख से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया है जबकि अब तक राज्य में 6.59 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है।

Latest Uttar Pradesh News