A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश नोएडा के 4 कुख्यात अपराधियों की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क

नोएडा के 4 कुख्यात अपराधियों की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क

सुन्दर भाटी, सतवीर बंसल, सुमित नागर और चंद्रपाल प्रधान की चल और अचल संपत्ति कुर्क की गई। चारों अभियुक्तों द्वारा आपराधिक गतिविधियों से अर्जित चल एंव अचल सम्पत्तियों का अनुमानित मूल्य 08 करोड रूपये है।

नोएडा के 4 कुख्यात अपराधियों की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क- India TV Hindi Image Source : INDIA TV नोएडा के 4 कुख्यात अपराधियों की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क

नोएडा: नोएडा में कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने मुख्यमंत्री के आदेश के गैंगस्टर एक्ट के तहत कुख्यात अपराधियों की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू की है। इसके तहत आज सुन्दर भाटी, सतवीर बंसल, सुमित नागर और चंद्रपाल प्रधान की चल और अचल संपत्ति कुर्क की गई। चारों अभियुक्तों द्वारा आपराधिक गतिविधियों से अर्जित चल एंव अचल सम्पत्तियों का अनुमानित मूल्य 8 करोड रूपये है। 

सुन्दर भाटी द्वारा आपराधिक गतिविधियों से अर्जित चल- अचल सम्पत्तियों का अनुमानित मूल्य 01 करोड 60 लाख रूपये

1. कृषि भूमि 0.1065 हैक्टेयर, खाता संख्या 00157, खेत संख्या 167, ग्राम रामपुर माजरा ,परगना दनकौर, वर्तमान मूल्य 40 लाख रूपये।

2. कृषि भूमि 0.08933 हैक्टेयर, खाता संख्या 00008, खेत संख्या 142, ग्राम रामपुर माजरा, परगना दनकौर, वर्तमान मूल्य 40 लाख रूपये ।

3. ग्राम घंघोला में आबादी घोषित भूमि में स्थित मकान पर 11 लाख रूपये की कीमत की पैतृक भूमि पर 08 लाख रूपये की अपराध अर्जित संपत्ति से निर्माण कार्य कराया गया  है।

4. ग्राम घंघोला में 700 वर्गगज के प्लाट पर कब्जा करके चारदीवारी करायी गयी है।

5. एक गाडी रजि0 न0ं यूपी 16 ईटी  6891, अनुमानित मूल्य लगभग 15 लाख रूपये।

6. एक गाडी आयशर रजि0 न0 यूपी 16 बीटी 7892, अनुमानित मूल्य 10 लाख रूपये।

सतवीर बंसल उर्फ सतवीर बंसला  द्वारा आपराधिक गतिविधियों से अर्जित चल एवं अचल सम्पत्तियों का अनुमानित मूल्य 02 करोड 60 लाख रूपये 

सुमित नागर द्वारा आपराधिक गतिविधियों से अर्जित चल एवं अचल सम्पत्तियों का विवरण-

1. एक कार बीएमडब्ल्यू रजि0 न0ं यूपी 16 एके 3760

2. एक कार आडी रजि0 न0ं यूपी 16 सीएल 3760

चन्द्रपाल प्रधान  द्वारा आपराधिक गतिविधियों से अर्जित चल एवं अचल सम्पत्तियों का विवरण-

1.एक बस रजि0 न0ं यूपी 14 जीटी 1358

2.एक ट्रैक्टर रजि0 न0ं यूपी 16 बीडी 6548

3.एक कार मारूति एल्टो के-10 रजि0 न0ं यूपी 16 बीएम 1302

Latest Uttar Pradesh News